सनकी ने किया 4 लोगों का बेहरहमी से क़त्ल, फिर थाने जाकर किया सरेंडर
गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क थाना इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी बहू और किराएदारों समेत कुल 4 लोगों को मौत के घाट उतारा

गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क थाना इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी बहू और किराएदारों समेत कुल 4 लोगों को मौत के घाट उतारा, हालांकि किराएदार की बच्ची चोटिल है जिसका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। बता दें कि आरोपी व्यक्ति ने अपने किराएदार के घरवालों पर जानलेवा हमला किया जिसके चलते 4 में से 3 लोगों की मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद सनकी व्यक्ति खुद राजेंद्र पार्क थाने पहुंचा और घटना के बारे में सब कुछ सच-सच पुलिस को उसनें बता दिया। खबर के मुताबिक, वारदात के दौरान मरने वाले लोगों में एक मासूम बच्ची भी शामिल है।
डीसीपी दीपक सहारण के अनुसार आरोपी व्यक्ति के द्वारा सभी की हत्या एक तेज़ धारदार हथियार से की गई है। जब डीसीपी से पूछा कि मामला अवैध संबंध का है तो उन्होनें मामले के संबंध में कुछ भी कहने से मना कर दिया और जल्द ही मामले की पूरी सूचना देने की बात की।
ये भी पढ़े: सलाह देने पर हुआ ऐसा बवाल, कि चाक़ू से घोप कर की हत्या