आप को बता दें कुछ बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देकर यहाँ एक मीट कारोबारी से एक पुरे लाख 10 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया है। अब मधु विहार की पुलिस इस को केस दर्ज कर इसकी जांच कर रही है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, इस शनिवार की देर रात को करीब 1:15 बजे मधु विहार पुलिस को ये मालूम चला कि कांति नगर के फ्लाईओवर चौक गाजीपुर की तरफ जाते समय कुछ बाइक सवार बदमाश कैश लूट ले गए हैं।
और पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्हें वहा कॉलर वसीम कुरेशी मिले। और उन्होंने ये बताया कि वह अपने पुरे परिवार के साथ अहाता दिल्ली 6 में रहते हैं। और ये मीट सेल परचेज का काम करते हैं। ये सीलमपुर इलाके में कई दुकानों से अपने पैसे इकट्ठे करके अपने स्कूटर से जा रहे थे। और तभी रोड नंबर 57 फ्लाईओवर से थोड़ी आगे गाजीपुर की तरफ दो बाइक पर तीन लड़के कुछ हथियारों के साथ उनके पास पहुंचे। और उनको ओवरटेक करके उनका रास्ता रोका और जान से मारने की भी धमकी देकर उनकी जेब से 110000 रुपये छीनकर वो आनंद विहार की तरफ वो भाग गए। पुलिस ने इस केस को दर्ज कर इसकी जांच भी शुरू कर दी है।
कृष्णा नगर में गोली के मामले में एक बीसी पकड़ा
बता दें कृष्णा नगर में एक महिला से चेन स्नैचिंग करने के दौरान एक शख्स को गोली मारने के मामले में तीन फरार बदमाशों में से अब एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और यह कल्याणपुरी थाने का बीसी है। साथ ही इसके खिलाफ कल्याणपुरी और पांडव नगर व मधु विहार और हरि नगर थाने में चोरी व लूट और आर्म्स एक्ट जैसे कई मामलों में उस पे कुल 20 मामले भी दर्ज हैं।
इससे पहले यह जमानत पर भी जेल से बाहर था। और इसी दौरान इसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर ये 5 मार्च की दोपहर में कृष्णा के नगर इलाके में एक महिला के गले से एक सोने की चेन झपटने की कोशिश करी। और इसी दौरान इसने जसविंदर नाम के एक शख्स को गोली भी मार दी। यह गोली उसके कंधे पर लगी थी।
26 लाख रुपये की ठगी में एक मास्टरमाइंड को पकड़ा
बता दें सस्ती दरों पर लोन देने के नाम पर ये विश्वास नगर फर्श के बाजार के रहने वाले एक शख्स से कुल 26 लाख रुपये की ठगी कर ली गई है। और इस मामले की शिकायत पिछले साल एक दिसंबर को साइबर थाने में दर्ज कराइ गई थी। और तफ्तीश के दौरान अब इस गैंग के मास्टरमाइंड को भी पकड़ लिया गया है।