सहकर्मियों के बीच लड़ाई झगड़ा होना आम है। लेकिन अगर ये झगड़ा खूनी खेल का रूप ले लें तो उसका अंजाम बहुत बुरा हो सकता है। ऐसा एक मामला राजधानी दिल्ली के साकेत से हमारे सामने आया है।
जहां Effingut Breweries नाम के एक बार में काम करने वाले एक शख्स ने अपने सहकर्मी पर धारदार हत्यार से हमला करवाया, साथ ही उसे खूब मारा।
आपकों बता दे कि उस बार में पिड़ित रमेश चंद फ्लोर सुपरवाइजर की नौकरी करता है, तो वहीं उसी बार में तौमीर मंसूरी नाम का एक शख्स बार सर्विस करता था।
दरअसल, तौमीर मंसूरी ने रमेश चंद से बार में वाइन की एक बोतल खत्म होने की बात कही जिसपर पिड़ित ने जवाब दिया कि बोतल खत्म है तो बाद में देख लेंगे, लेकिन इस बात पर आरोपी उससे झगड़ा करने लगा और दोनों के बीच जमकर हाथापाई हो गई।
ऐसें में बात सिर्फ हाथापाई पर नहीं रुकी, आरोपी द्वारा पिड़ित को धमकी भी दी गई कि वो उसे शाम को घर नहीं जाने देगा और उसे बाद में देख लेगा।
इसके बाद शाम के 4.30 बजे के करीब आरोपी द्वारा बार में ही अपने दो साथी बुला लिए गए और रमेश चंद के ऊपर धारदार हत्थयार से हमला हुआ। नुकीली चीज़ से हमला पिड़ित के सिर पर भी हुआ, हमले के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए।
जिसके बाद रमेश को वहां से तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया गया। आपकों बता दे कि ये पूरा मामला दिल्ली के साकेत थाने में गया है।
जानकारी के अनुसार, फिलहाल आरोपी अब भी फरार है। वहीं पिड़ित का कहना है कि पुलिस द्वारा इस पूरे मामले पर कुछ खास कार्रवाई नहीं की गई।
अब देखना ये होगा कि इस पूरी मामले पर पुलिस द्वारा कार्रवाई आखिरकार कब तक की जाती है और कब तक फरार हुए सभी आरोपी पकड़े जाते है।
तो वहीं राजधानी दिल्ली से आने वाले ये मामले इन दिनों लोगों की सोच पर कई सवाल खड़े करते है कि लोगों की मानसिक्ता कैसी होती जा रही है? छोटी से छोटी लड़ाई को भी बड़ा बनाने से पहले वो एक बार भी नहीं सोचते, किसी की जिंदगी उनके लिए एक खेल बन कर रह गई है।
आए दिन इस तरीकें के मामलों में बढ़ोतरी होना एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। इसी के साथ दिल्ली पुलिस इन बढ़ते मामलों पर क्या कदम उठाती है ये देखना अभी बाकी है।
ये भी पढ़े: आईपी कॉलेज में फेस्ट की एंट्री को लेकर हंगामा, छात्र हुए जख्मी, 7 लोग हिरासत में