
राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे लाइन के पास महिला और दो बच्चो के शव बेहद खराब हालत में देखे गए। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और मृतकों की पहचान कर रहे है। गौरतलब की बात है कि शनिवार सुबह के वक्त दिल्ली के नरेला इलाके में रेलवे लाइन के पास कुल तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया।
और इस मामले में बताया जा रहा है कि रेलवे लाइन के पास जो तीन लाश मिली हैं उनमें एक महिला और साथ ही दो बच्चे भी शामिल हैं। महिला की उम्र करीब 27-28 वर्ष बताई जा रही है और मृतक बच्चों की उम्र एक-दो वर्ष के बीच में है।
जानकारी के मुताबिक तीनों मृतकों के शव के चेहरे काफी बुरी तरह से कुचले हुए हैं। माना जा रहा है कि ऐसा मृतकों की पहचान छिपाने की वजह से किया गया है। स्थानीय पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है और मृतकों के शवों की पहचान में जुटी है।
ये भी पढ़े: केशवपुरम हादसे में दूसरे स्कूटी सवार की भी मौत, 350 मीटर तक घसीटा था