अपराधदिल्ली

रणहौला में युवक की पीट पीटकर हत्या, 15 दिन पहले मां ने भी छोड़ दी थी दुनिया

दीपक के एक मित्र की मां ने उसके अचेत हालत में एक सुनसान गली में पड़े होने की जानकारी दी। दीपक का परिवार फौरन वहां पर पहुंचा, लेकिन तब तक...

राजधानी दिल्ली के रणहौला इलाके में कहासुनी के बाद एक शख्स की पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक की शिनाख्त 21 वर्ष के दीपक कोली के रूप में हुई है। मंगलवार सुबह के वक्त घर से चंद कदमों की दूरी पर मृतक दीपक का शव गली में पड़ा मिला। मृतक के शरीर की कई हड्डियां टूटी हुई थीं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि दीपक को आरोपियों ने जबरदस्ती पेट्रोल भी पिलाया।

लेकिन, पुलिस इस बात से इन्कार कर रही है। पुलिस ने इस हत्या के मामले में दो लड़कों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार दीपक अपने परिवार के साथ राजधानी दिल्ली के जय विहार, बापरौला, बाहरी दिल्ली रणहौला इलाके में रहता था। मृतक की बहन कविता ने बताया कि बुलावा नहीं होने के बावजूद भी मित्र जबरन दीपक को बरात में अपने साथ दिल्ली के डाबड़ी ले गए और फिर इसके बाद वह रात को वापस घर नहीं लौटा।

मंगलवार सुबह लगभग 8.00 बजे दीपक के एक मित्र की मां ने उसके अचेत हालत में एक सुनसान गली में पड़े होने की जानकारी दी। दीपक का परिवार फौरन वहां पर पहुंचा, लेकिन तब तक दीपक की मृत्यु हो चुकी थी। जानकारी मिलते ही पुलिस वहां मौके पर पहुंच गई।

15 दिन पूर्व हुई थी दीपक की मां की मौत

दीपक के परिवार में पहले से ही मातम का माहौल था। 15 दिन पहले ही उसकी मां दुर्गा देवी की बीमारी के कारण मृत्यु हुई थी। अब घर में एक जवान बेटे की मृत्यु ने मृतक के परिवार को बुरी तरह से तोड़ दिया है। मृतक के ताऊ की बेटी कविता ने बताया कि दीपक का जन्म होने के बाद ही उसके पिता राम चरण कहीं लापता हो गए थे और आज तक उनके पिता का कुछ पता नहीं चला है और सारी जिंदगी चाची उनका आज तक इंतजार करती रही और आखिर में वह 15 दिन पहले खुद भी चली गई।

Accherishtey

ये भी पढ़े: ऑटो चालक को लूट कर भागते बदमाशों को थाना मंदिर मार्ग की टीम ने दबोचा

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button