
अक्सर देश के अलग-अलग राज्यों की पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा ये बार-बार लोगों को सूचित और अनुरोध करते हैं कि बाइक या कार चलाते कोई भी समय स्टंट न करें। लेकिन इसके बावजूद भी तमाम ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिनमें बाइकर्स बिना किसी सुरक्षा के खतरनाक स्टंट करते दिख जाते हैं।
ऐसे में अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां हैरानी की बात यह है कि बाइक पर स्टंट करने वालो में इतना जिगरा आ गया की वो बाइकर्स पुलिस की गाड़ी के सामने से ही खतरनाक स्टंट करते हुए वहा से निकल जाते हैं। ऐसे में ये वीडियो अब ट्रेंड पर है और इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग पुलिस से अपील कर रहे हैं कि इनके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए चाहिए।
बाइक सवार युवक स्टंट कर रहा है और आगे पीसीआर है। ऐसे लग रहा है जैसे इसको पुलिस का बिल्कुल भी डर नहीं है @DelhiPolice @dtptraffic ईनके खिलाफ कार्रवाई कीजिए क्योंकि यह अपने साथ-साथ दूसरों की जिंदगी भी जोखिम में डालते हैं। pic.twitter.com/SNO3TJ3vhg
— Gagandeep Singh (@GagandeepNews) July 29, 2023
वीडियो ट्वीट करते हुए ये दावा किया गया है कि यह वीडियो दिल्ली का है और इस वीडियो में साफ दिख रही दोनों बाइक्स या पुलिस की कार का नंबर स्पष्ट नहीं है और लोगों ने दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल्स को टैग भी किया है लेकिन दिल्ली पुलिस की ओर से अभी तक कोई भी जवाब सामने नहीं आया है।
खतरनाक स्टंट ने लोगों को डराया
हालाँकि, इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक बाइक पर दो लड़के बैठे हैं और दूसरी बाइक पर एक लड़का एकदम से खड़े होकर बाइक चला रहा है। ऐसे मे सामने देखा जा सकता है कि पुलिस की एक गाड़ी वहा से गुजर रही है और वि बाइकर उसको वहा से उनके सामने से लेजा रहा है। साथ ही वीडियो में गाना भी पुलिस से संबंधित ही बज रहा है और स्टंट कर रहा लड़का अचानक बाइक की रफ्तार बढ़ाता है और पुलिस की कार के बगल से निकलकर काफी तेजी से आगे निकल जाता है।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम