
दिल्ली में अपराध की घटनाये बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। ऐसे में अब एक खबर वसंत विहार के कुसुमपुर पहाड़ी इलाके से सामने आयी है जहां बुधवार देर रात सुमित जिसकी उम्र 26 साल बताई जा रही है उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई। साथ ही परिजनों द्वारा एक युवक पर घर से बुलाकर ले जाने का आरोप भी लगाया है। ऐसे में पुलिस ने रंजिश का शक जताते हुए उस पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ की जा रही है।
बता दे की सुमित के परिवार में उसके माता-पिता, भाई-भाभी और बहन रहते हैं और बुधवार देर रात करीब एक बजे ही पुलिस को कुसुमपुर पहाड़ी इलाके में से एक युवक को चाकू मारने और उसके बाद उसे एम्स में भर्ती कराने की जानकारी मिली थी। ऐसे में जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता चला कि इलाज के दौरान ही सुमित की मौत हो गयी।
वही परिजनों द्वारा बताया गया की बुधवार रात को ही सुमित की भतीजी का जन्मदिन था और कई लोग पार्टी में मौजूद थे और सुमित भी घर पर ही था। लेकिन जब देर रात सूरज उसे बुलाने आया तो परिजनों ने जाने से मना भी किया था मगर देर रात सुमित के पास किसी का फोन आया और वह घर से बाहर चला गया।
हालाँकि, कुछ देर बाद सूरज द्वारा परिजनों ने बताया कि बहुत से अज्ञात लोगों ने सुमित को चाकू मार दिया है और घर से कुछ दूरी पर ही परिजनों ने सुमित को लहूलुहान पड़ा देखा। साथ ही परिजनों ने बताया कि 3 महीने पहले भी कुछ युवकों से सुमित का झगड़ा हुआ था।
ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण