दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा के दादरी के मोहल्ला नई आबादी में एक पुराणी रंजिश के चलते एक युवक पर पर चाकू से वार किया। घायल हुए एक युवक को नजदीकी अस्पताल में लेकर जाया गया। हमले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पुलिस आरोपी को लेकर मामले की जांच कर रही है।
मंगलवार शाम को शादाब नाम के एक व्यक्ति की दुकान पर खड़े होकर कोल्ड ड्रिंक पी रहा था। जिसके चलते उसी मोहल्ले का एक युवक वहां पर आया और गाली गलौज करनी शुरू की। इस बात का विरोध करने पर उसने शादाब पर चाकू से हमला कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने शादाब को बचाते हुए घरवालों को इस मामले की सूचना दी। जिस बीच आरोपी वहां से फरार हो गया था। उसकी तलाश की जा रही है।