अपराधदिल्ली एनसीआर

लिव इन पार्टनर की हत्या कर आरोपी ने 7 महीने तक छुपाया सच, हुआ गिरफ्तार

रमन ने अपनी ही लिव इन पार्टनर दिव्या की धोखे से कुल्लू में ले जाकर कार में ही चुनरी से गला घोंटकर बुरी हत्या कर दी थी उसके शव को पहाड़ी..

बता दें गाजायिबाद की दिव्या उपाध्याय की हत्या के मामले में हिमाचल पुलिस अब दिव्या की मां बिट्टो और उसके पिता उमेश का भी डीएनए टेस्ट करा सकती है। इस डीएनए जांच के लिए दोनों को तीन-चार दिन पहले ही बताया जाएगा। आरोपी रमन ने पुलिस को पूछताछ में उन्हें दिव्या की मौसी व मौसा भी बताया था। और वहीं, इंदिरापुरम पुलिस भी अपने यहां दर्ज मुकदमे में पर 10 दिन के अंदर ही हिमाचल पुलिस से पूरी वार्ता करके फाइनल रिपोर्ट भी लगा देगी उसके बाद उसको कोर्ट में जमा किया जाएगा।

दिव्या के पिता उमेश ने ये भी बताया है कि बेटी की हत्या के बाद भी रमन सात महीने तक अपने ससुराल में लोगों को लगातार बहकाता रहा है। और उसके परिवार के लोग भी दिव्या के गायब होने का बहाना बनाते रहे है। उनका ये आरोप है कि यदि इंदिरापुरम पुलिस 22 मई को ही शिकायत का संज्ञान लेकर वसुंधरा में बने फ्लैट के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करती तो शायद उन्हें आरोपियों के खिलाफ कुछ सुराग भी मिल जाता लेकिन पुलिस ने इसमें कोई गंभीरता नहीं दिखाई।

बता दें एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने ये बताया कि आरोपी रमन को पहले ही दो-तीन दिन पूर्व गिरफ्तार करके इस घटना का पूरा खुलासा कर दिया था। और इंदिरापुरम थाने में अपहरण का मुकदमा भी दर्ज है। और इसमें अब हिमाचल पुलिस से भी पूरी वार्ता करने के बाद ही फाइनल रिपोर्ट लगाई जाएगी। इसके बाद इस रिपोर्ट को कोर्ट में जमा किया जाएगा

बता दें गाजियाबाद वसुंधरा के भोपुरा में गाड़ी सर्विस का गैराज चलाने वाले रमन ने अपनी ही लिव इन पार्टनर दिव्या (35) की धोखे से कुल्लू में ले जाकर कार में ही चुनरी से गला घोंटकर बुरी हत्या कर दी थी और उसके बाद उसके शव को पहाड़ी से नीचे भी फेंक दिया था। बता दें पुलिस और दिव्या के परिजनों को उसने गुमराह करने के लिए न केवल इंदिरापुरम थाने में उसने उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई बल्कि सात महीने तक उसे तलाश करने का भी पूरा नाटक करता रहा।

पुलिस का ये कहना है कि उसके बदलते बयानों को देखते हुए दिव्या की मां बिट्टो को उसपे शक होने लगा फिर उसने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसकी सारी साजिश से पर्दा उठ गया था और दिव्या के साथ लिव इन रिलेशन में रहते हुए भी उसने यानी रमन ने तीन मई को दूसरी शादी भी कर ली थी। बता दें दूसरी प्रेमिका के साथ रहने के लिए ही उसने अपनी शादी के 15 दिन बाद ही तीन माह की गर्भवती दिव्या की जान ली थी।

बता दें उसकी दो साल की बेटी भी है। उसने उसके सामने ही इस वारदात को अंजाम दिया था। बता दें आरोपी रमन एक साथ दो युवतियों के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहा था। वो दिव्या के साथ वसुंधरा के सेक्टर पांच में किराए के फ्लैट में रहता था और दूसरी के साथ वो कही और रहता था। दिव्या को जब ये पता चला कि उसने दूसरी के साथ भी शादी कर ली है, तो उसने इसका विरोध करना शुरू कर दिया था।

उसके बाद दोनों में काफी झगड़ा भी होने लगे। उसके बाद उसने साजिश की और उसके तहत उसने दिव्या से शिमला चलने के लिए कहा। और उसके बाद वह दिव्या और उसकी दो साल की बेटी को लेकर कार से शिमला के लिए निकल गया। डीसीपी दीक्षा शर्मा ने बताया कि रमन शिमला से कुमारसेन थाना क्षेत्र के कुल्लू ले गया था। फिर वहाँ उसने उसकी हत्या कर दी और अगले ही दिन घर लौट आया था और फिर इंदिरापुरम थाने में दिव्या की गुमशुदगी की तहरीर भी दी।

Hair Crown Salonये भी पढ़े: शादी के कुछ दिन बाद ही भागी दुल्हन, असली समझ कर ले गई नकली गहने

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button