गोकुलपुरी में बुजुर्ग दंपती की हत्या का आरोपी अरेस्ट, तीसरा आरोपी अभी फरार
आरोपी आशीष को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को पांच दिन की रिमांड पर ले लिया गया है।

राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में रविवार व सोमवार की रात हुए डबल मर्डर केस में पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले 29 साल के आशीष भार्गव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से 2.50 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। आरोपी ने वारदात को दो उस्तरों से अंजाम दिया था, उस्तरों को पुलिस बरामद करने की कोशिश करने में लगी है।
मामले में डीसीपी (नॉर्थ ईस्ट) डॉ. जॉय टिर्की के अनुसार आरोपी आशीष को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को पांच दिन की रिमांड पर ले लिया गया है। बता दे की पुलिस ने मामले में इससे पहले मृतक बुजुर्ग दंपती की बहू 30 वर्ष की मोनिका वर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी महिला चार दिन की रिमांड पर है। इस मामले में पुलिस को तीसरे आरोपी विकास की तलाश है, आरोपी विकास फिलहाल फरार है।
दिल्ली के भागीरथी विहार निवासी 72 वर्ष के राधेश्याम वर्मा और उनकी पत्नी 68 वर्ष की वीना देवी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। बता दे की राधेश्याम सरकारी स्कूल से वाइस प्रिंसिपल पद से रिटायर्ड थे। मामले में पुलिस ने मोनिका को गिरफ्तार कर लिया था। मामले में मोनिका से पूछताछ करने से पता चला कि आरोपी आशीष से वो सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के जरिए मिली थी और फिर दोनों होटलों में मिलने लगे, इस बात पर सास-ससुर को आपत्ति थी और वो यहां से अपना मकान बेचकर दिल्ली के द्वारका इलाके में शिफ्ट होना चाहते थे।
ये भी पढ़े: आवारा कुत्तों ने 11 वर्षीय बच्चे को नोंच-नोंच कर मौत के घाट उतारा, जानिए पूरा मामला