
देश की राजधानी दिल्ली में रेप की घटना आए दिन सामने आती है जहां लड़कियों को शिकार बनाया जाता है और उसके बाद उनके साथ बेहरहमी से दुष्कर्म किये जातें है. इसी से जुडी घटना सामने आयी है. ऐसा ही मामला दिल्ली के द्वारका जिले से सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति को नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में हिरासत में लिया गया था. और थाने में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक कि पहचान सुबोध कुमार से हो रही है. इसी के साथ आस पास के लोगो ने उस आरोपी को रेंज हाथ पकड़ा था.
आपको बता दे, उसके बाद सभी ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कि उसके बाद उसे पुलिस के हाथों सौंप दिया गया था. पुलिस आरोपी को डबरी थाने में लेकर आई, जहाँ उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने उसकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
Delhi | A man died in suspicious conditions in police custody at Dabri Police Station of Dwarka district. The deceased was arrested in a case of alleged sexual assault with a minor. Police is investigating the matter: Police
— ANI (@ANI) May 29, 2022
यह भी पढ़े Delhi News: दिल्ली में ऑटो-टैक्सी की सवारी हुई महंगी, हो सकती है जेब ढीली