
देश की राजधानी दिल्ली में आए-दिन अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है। बता दें, दिल्ली से एक महिला के ऊपर एसिड अटैक होने की घटना सामने आई है. इस हमले में महिला के हाथ और उसके कपड़े का कुछ हिस्सा भी जल गया है. पुलिस ने मामला को दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
यह मामला भरत नगर इलाके का है. यहां पर रहने वाली एक 35 वर्ष की महिला ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने उसके ऊपर एसिड या एसिड समान कोई चीज फेंकी है. जिसके गिरने से वह घायल हो गई थी. पुलिस ने महिला की शिकायत पर इस मामले को दर्ज कर लिया है.
एसिड या दूसका केमिकल?
पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है कि महिला के ऊपर फेंका गया केमिकल एसिड था या कोई दूसरा केमिकल है. एसिड फैकने में महिला के एक हाथ में थोड़ी सी बर्न इंजरी भी आई है और कपड़े भी जल गए थे. पुलिस के अनुसार, घटना रात करी 8.30 बजे की है. पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के स्कूली छात्रों के बीच चाकूबाजी, पांच घायल, पुलिस ने दर्ज किया मामला