अपराधसाउथ वेस्ट दिल्ली

दिल्ली के द्वारका में एडवोकेट वीरेंद्र नरवाल की सरेराह गोलियां मारकर हत्या

राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका में मणिपाल अस्पताल के सामने बाइक सवार बदमाशों ने एक वकील की दिन दहाड़े गोली मारकर जान ले ली।

एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका में मणिपाल अस्पताल के सामने बाइक सवार बदमाशों ने एक वकील की दिन दहाड़े गोली मारकर जान ले ली।

उन बाइक सवार बदमाशों के इस तरह फायरिंग करने से पूरे इलाके में डर का माहोल बन गया और लोग इधर उधर भागने लगे। जैसे ही इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को मिली, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृत वकील की पहचान वीरेंद्र कुमार के रूप में की।

जानकारी के मुताबिक वकील वीरेंद्र कुमार नरवाल द्वारका सेक्टर 12 के रहने वाले थे, और पटियाला हाउस कोर्ट में वकालत करते थे। आपकों बता दे कि फिलहाल, पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान तो कर ली है, लेकिन इसी बीच अभी तक वारदात का मोटिव सामने नहीं आया है।

बताया जा रहा है कि वकील वीरेंद्र कुमार नरवाल शाम 6 बजकर 15 मिनट पर मणिपाल अस्पताल के सामने से निकल रहे थे, और वहां काफी भीड़ भी थी।

इसी भीड़ के बीच अचानक पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने उनके पास बाइक रोकी और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया जाता, उनकी मौत हो चुकी थी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसी के साथ दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे, जबकि वकील वीरेंद्र कुमार नरवाल अपनी कार में सवार थे।

आपकों बता दे कि द्वारका सेक्टर 1 स्थित रेड लाइट से गुजरते समय बदमाशों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देते ही बदमाश तेजी से बाइक चलाते हुए फरार हो गए।

बता दे कि, पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की पहचान कर चुकी है। अभी तक के पुलिस सुत्रों के अनुसार, मृतक वकील का अपने करीबियों से ही जमीन से जुड़ा कोई विवाद चल रहा था।

इनमें से कई मामले रोहिणी कोर्ट में लंबित चल रहे थें। वहीं इस पूरे मामले में चौका देने वाली बात ये है कि वकील वीरेंद्र कुमार नरवाल पर हमले का यह कोई पहला मामला नहीं है।

उनके ऊपर जानलेवा हमले हो चुके हैं। दरअसल, 2017 में रोहिणी कोर्ट के नजदीक भी इनपर जानलेवा हमला किया गया है। उस समय गोलियों से यह किसी तरह बच गए थे और उस हमले के बाद मृतक को दिल्ली पुलिस की तरफ से सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी।

लेकिन नियमों के चलते 2021 में यह सुरक्षा वापस ले ली गई। वहीं इस घटना के बाद पुलिस जांच में यह पता करने की कोशिश कर रही है कि इस वारदात के पीछे वहीं पुरानी निजी दुश्मनी है या कोई और वजह।

डीसीपी के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आशंका यही है कि यह हमला किसी पुरानी रंजिश की वजह से हुआ हैं।

लेकिन इस पूरी घटना से राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल उठते है, कि शाम के समय भारी ट्रैफिक के बीच भी इस वारदात को अंजाम दिया गया था।

इस वारदात के हो जाने के बाद अब लोगों में दहशत भी नजर आ रही है, उनके भी ये सवाल है कि हैवी ट्रैफिक के बीच में हमलावर गोलियां बरसाकर फरार कैसे हो गए।  

Accherishtey

ये भी पढ़े: अगर आप भी बनाते है इस तरह रोटी तो हो सकता है कैंसर? इस रिसर्च से डरे लोग

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button