अपराधदिल्ली एनसीआर

पत्नी की हत्या के बाद शव को दबाया जमीन में, फिल्में देख कर दिया वारदात को अंजाम

अंजू की मां ने बताया कि अंजू का अपने पति दिनेश से काफी बार झगड़ा हो चुका था। इस बात पर पुलिस ने दिनेश से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी दिनेश...

गाजियाबाद के फजलगढ़ गांव में 24 जनवरी से लापता बताई गई 32 वर्ष की अंजू का शव उसके पति 35 साल के दिनेश की निशानदेही पर बृहस्पतिवार के दिन बरामद हुआ। दिनेश ने ही अपनी पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या की थी। दिनेश की पत्नी किसी और शख्स से प्यार करती थी। उसके पति को यह बर्दाश्त नहीं था। इसलिए, अंजू की जान ली। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि एक मूवी में उसने देखा था कि अगर मृतक का शव न मिले तो पुलिस कार्रवाई करने में काफी बेबस हो जाती है।

इसलिए, उसने अपनी पत्नी के शव को ठिकाने लगाने के लिए नया तरीका सोचा। ठेले पर सब्जी बेचने वाले आरोपी दिनेश ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने 25 की सुबह चार बजे हत्या करने के बाद वह शव को करीब 200 मीटर कंधे पर उठाकर ले गया था। आरोपी ने अपनी पत्नी को गन्ने के खेत के बराबर में एक नाले के पास फावड़े से करीब चार फुट गहरा गड्ढा खोदकर उसमें दबा दिया।

मृतका के शव को गलाने के लिए आरोपी ने उसपर 30 किलो नमक डाल दिया और फिर इसके बाद मिट्टी डालकर गड्ढा बंद किया और उस पर बाजरे के कुछ बीज बो दिए ताकि पौधे आने पर वहां किसी को भी गड्ढा ही नजर न आए। और साथ ही कोई भी जानवर गड्ढा न खोद दे, इसलिए गड्ढे के चारों ओर लोहे के कुछ कंटीले तार लगा दिए थे।

मृतका अंजू की मां ने बताया कि अंजू का अपने पति दिनेश से काफी बार झगड़ा हो चुका था। इस बात पर पुलिस ने दिनेश से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी दिनेश ने हत्या करने की बात कुबूल कर ली। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गड्ढा खोदवाकर मृतका का शव बरामद कर लिया।

Accherishtey

ये भी पढ़े:16 साल की लड़की से मारपीट के बाद किया सामूहिक दुष्कर्म, जांच जारी

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button