अपराधनार्थ दिल्ली

मेट्रो के बाद अब कश्मीरी गेट फ्लाईओवर के पास दीवारों पर लिखे खलिस्तानी समर्थक नारे

ये सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा नारों को अब मिटा दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

हाल ही में खबर सामने आयी है जहां दिल्ली पुलिस द्वारा 27 सितंबर को कश्मीरी गेट फ्लाईओवर के पास ही दीवारों पर खालिस्तानी समर्थक नारे लिखे जाने की घटना में भारतीय दंड संहिता की उचित धाराओं के चलते अब मामला दर्ज किया है। ये सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा नारों को अब मिटा दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

बता दें कि इस साल 18 जून को कनाडा में हुई खालिस्तान आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत और कनाडा के बीच चल रहे तनाव के बीच यह बात सामने आई है। कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा हाल ही में घोषणा की कि खुफिया एजेंसियां खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की मौत से भारतीय एजेंटों को जोड़ने वाले “विश्वसनीय” आरोपों की जांच कर रही हैं। साथ ही इन आरोपों ने दोनों देशों के बीच समस्याओं को बढ़ा दिया है, जिसके कारण राजनयिकों को पारस्परिक निष्कासन और भारत द्वारा कनाडाई लोगों के भी लिए वीजा को अस्थायी रूप से अभी कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया गया है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Back to top button