प्रसाद उठाकर खाने पर युवक को भीड़ ने खंभे से बांधकर बेल्ट और डंडे से पीटकर मार डाला

वह अपने पड़ोसी आमिर उसे रिक्शे पर बैठाकर घर लाया और मंगलवार की शाम करीब 7 बजे इसार द्वारा अपने घर पर ही उसने दम तोड़ दिया।

देश की राजधानी दिल्ली से एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां उत्तर पूर्वी जिले में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर बुरी तरह हत्या करने का मामला सामने आया है। वही ये सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस अब CCTV फुटेज के आधार पर ही इस पूरे मामले की जांच में अब जुटी चुकी है।

साथ ही अब जानकारी के चलते, उत्तर पूर्वी जिले के नंदनगरी इलाके में ही युवक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था और कार्यक्रम में युवक द्वारा जब प्रसाद उठाकर खा लिया था। जिससे नाराज भीड़ द्वारा युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से सीधा पीटा गया जिससे युवक की उसी समय मौत हो गई। रिपोर्स्ट के चलते उसकी पहचान इसार जिसकी उम्र 26 साल बताई जा रही है पुत्र अब्दुल वाजिद के रूप में हुई है। वह ई 57/बी352, सुंदर नगरी में ही रहता था।

साथ ही पिता अब्दुल वाजिद के चलते, वह सुंदर नगरी फल बेचते हैं और उनकी चार बेटियां और एक बेटा था। ऐसे में मंगलवार की शाम को करीब 6:30 बजे जब वह घर पहुंचा तो उसने वहां देखा कि उसका बेटा इसार घर के बाहर पड़ा हुआ था और उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। वह दर्द से कराह रहा था।

आगे बताया गया कि मंगलवार सुबह करीब 5:00 बजे ही कुछ लड़कों द्वारा उसे G-4 ब्लॉक, सुंदर नगरी के पास ही पकड़ लिया गया था और उन्होंने सोचा कि वह चोर है, और उसे खंभे से सीधा बांध दिया। साथ ही आरोप है कि उन्होंने लाठियों से उसकी पिटाई भी की और अपने हमलावरों की पहचान सुंदर नगरी के G4 ब्लॉक के पास रहने वाले कुछ लड़कों के रूप में की गयी है।

हालाँकि, उन्होंने द्वारा बताया गया कि वह अपने पड़ोसी आमिर उसे रिक्शे पर बैठाकर घर लाया और मंगलवार की शाम करीब 7 बजे इसार द्वारा अपने घर पर ही उसने दम तोड़ दिया। वही देर रात 10:46 बजे अब्दुल वाजिद ने PCR को कॉल कर पुलिस को इस बारे में सूचना दी और पुलिस शव को GTB अस्पताल लेकर आई जहां पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और इसार पर हमला करने वाले लड़कों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Exit mobile version