अपराधदिल्ली

गला काटने के बाद भीड़भाड़ वाले इलाके में दौड़ता रहा शख्स, वजह जान हो जायेंगे हैरान

पुलिस ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने चाकू मारकर एक पुलिसकर्मी को भी घायल कर दिया और मुश्किल से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया

दिल्ली के शाहदरा से एक खौफनाक घटना सामने आयी है जहां एक शख्स चाकू से अपने गले ही गले को जख्मी कर कॉलोनी में घूम रहा था। ऐसे में जानकारी के अनुसार, शख्स 29 वर्षीय युवक है जसिका नाम कृष्ण शेरवाल है और शुक्रवार को वह लहूलुहान हालत में कॉलोनी में घूम रहा था। साथ ही उसके हाथ में चाकू था और गले पर जख्म के गहरे निशान और किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी।

बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने चाकू मारकर एक पुलिसकर्मी को भी घायल कर दिया और बड़ी मुश्किल से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और GTB अस्पताल में पहुंचाया ताकि उसका पहले इलाज किया जा सके। वही रास्ते में शख्स ने एक पुलिसवाले की पिस्टल भी छीनकर हवा में फायरिंग की थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहदरा के डिप्टी कमिश्नर रोहित मीणा द्वारा बताया गया कि हमले में घायल ASI जितेंद्र पंवार का भी अस्पताल में इलाज चल रहा है क्योंकि कृष्ण ने उनके हाथ पर चाकू से हमला कर दिया था। वही आगे बताया गया कि जब जांच की गई तो पता चला कि कुछ समय पहले कृष्ण की बीवी उसे छोड़कर चली गई थी जिसके बाद से वह डिप्रेशन में चला गया है और आए दिन वह अजीबोगरीब हरकतें करता दिख रहा है। फिलहाल इस मामले की जांच अभी जारी है।

हालाँकि, ये घटना 16 मार्च कि है जहां एमएस पार्क पुलिस स्टेशन में शाम 6:40 और 6:50 बजे दो PCR कॉल प्राप्त हुईं कि कृष्ण शेरवाल नामक एक व्यक्ति ने चाकू से अपना गला काट लिया है और वो नाथू कॉलोनी चौक के पास चाकू और पिस्तौल लेकर सार्वजनिक स्थान में भागता दिख रहा है। साथ ही उसके पास हाथ में पिस्टल है और उसने फायरिंग भी की।

Accherishtey

ये भी पढ़े: दिल्ली में MCD द्वारा शुरू हुई इन 12 जोन की सफाई, 15 दिनों तक चलेगा ये अतिक्रमण

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button