
दिल्ली पुलिस ने डेयरी के नाम पर गोकशी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना के समय दोनों गोकशी करने गायों को लेकर और संबंधित औज़ारो को लेकर रोहिणी सेक्टर 35 के पास एक जंगल में गए थे।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई, आरोपियों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। वहीँ जब पुलिस द्वारा उसके जवाब में फायरिंग की गई तो एक आरोपी के पैर में गोली भी लगी। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों के पास से 6 गाय, बेहोश करने वाले इंजेक्शन, गोकशी में इस्तेमाल होने वाले औज़ार, एक पिस्तौल, 2 ज़िंदा और एक खाली कारतूस को बरामद किया गया है।
वहीँ इस घटना के सिलसिले में पकड़े गए आरोपियों की पहचान नरेला के रहने वाले शाहजहां और राजीव नगर बेगमपुर निवासी ललित के रूप में हुई है।
इसी के साथ दोनों पर आरोप है कि गांव में दोनों आवारा गाय को देखकर पकड़ लेते थे, और फिर इंजेक्शन लगाकर उन्हें बेहोश कर देते थे। जिसके बाद गाड़ी की मदद से ये दोनों गाय को सुनसान जगह पर ले जाकर गोकशी की वारदात को अंजाम देते थे।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर इस बात का भी खुलासा हुआ कि आरोपी शाहजहां मूलरूप से बिहार के दरभंगा का रहने वाला है और तकरीबन 20 साल से राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में रह रहा है। ग़ौरतलब है कि उसने 8 वर्ष पहले एक डेयरी खोली थी जिसके आड़ में वह गोकशी करने लगा।
इसके अलावा अगर बात करें ललित की तो वह पीछे से बागपत उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, और इसने भी डेयरी का काम शुरू किया था। लेकिन कुछ दिनों बाद यह भी शाहजहां के साथ मिलकर गोकशी में शामिल हो गया।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मौके पर झाड़ियों से एक गाय बेहोश हालत में मिली जिसके पैर बंधे हुए थे। साथ ही दोनों की डेयरी से, एक गाय और 4 बछड़े भी बरामद किये गए हैं।
ये भी पढ़े: दिल्ली के ITO पर सड़क हादसा, ऑटो पर गिरा कंटेनर 4 लोगो की मौत