एंबुलेंस ड्राइवर ने महिला और युवक को बुरी तरह रौंदा, ड्राइवर मौके से फरार

प्राइवेट एंबुलेंस ड्राइवर ने एक युवक और महिला को बुरी तरह से कुचल दिया। एम्बुलेंस चालक यही पर नहीं रुका बल्कि उसने तीन दुकानों..

बता दें नारनौल में एक प्राइवेट एंबुलेंस ड्राइवर ने एक युवक और महिला को बुरी तरह से कुचल दिया। एम्बुलेंस चालक यही पर नहीं रुका बल्कि उसने तीन दुकानों के बाहर रखे सामान पर भी इस एंबुलेंस को चढ़ा दिया जिससे की सारा सामान भी बिखर गया। लोगों कों इकठा होता देख इस घटना के बाद वह ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

नारनौल सिविल अस्पताल के सामने बुधवार सुबह एक प्राइवेट एंबुलेंस ड्राइवर ने युवक और महिला को बुरी तरह कुचल दिया। बता दें इसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। फिर एम्बुलेंस चालक यही पर नहीं रुका, उसने तीन और दुकानों के बाहर रखे पुरे सामान पर भी एंबुलेंस चढ़ा दिया जिसकी वजह से सारा सामान भी बिखर गया।

लोगों कों वहा इकठा होता देख इस घटना के बाद वह ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बुधवार की सुबह 5 बजे सिविल अस्पताल के सामने ये युवक और महिला अपनी दुकान खोल ही रहे थे की इसी दौरान उड़ान नाम से एक प्राइवेट ड्राइवर एंबुलेंस लेकर वहां पर पहुंचा। उसने दुकानदार सोनू और वहां पर मौजूद महिला पर एंबुलेंस को चढ़ा दिया।

और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उसने गाली गलौज भी करनी शुरू कर दी। और इसके बाद वहां से वो चला गया। फिर ये चालक दोबारा अपनी एंबुलेंस लेकर आया और फिर सोनू को टक्कर मारता हुआ दूर तक उसको घसीटता हुआ ले गया, जिसमें वह बुरी तरह से घायल भी हो गया।

इस एम्बुलेंस ड्राइवर ने वहाँ 3 दुकानों के बाहर रखें सामान पर भी इस एंबुलेंस को चढ़ा दिया जिसके चलते वहाँ एक सिलेंडर एंबुलेंस के नीचे भी आ गया। इस मामले की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को भी दी। मौके पर पहुंची वहाँ की पुलिस ने उस एंबुलेंस को अपने कब्जे में लिया हैं। और अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: एक्सप्रेसवे के किनारे मिला महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव, जांच में जुटी पुलिस

Exit mobile version