/* */
अपराधदिल्ली

दिल्ली में एक और ज्वेलरी शॉप में लूट, 50 लाख के गहने लूट आरोपी फरार

देश की राजधानी दिल्ली में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है। दिल्ली के समयपुर बादली इलाके से एक दुकान से 50 लाख की ज्वेलरी की लूट सामने

देश की राजधानी दिल्ली में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है। दिल्ली के समयपुर बादली इलाके से एक दुकान से 50 लाख की ज्वेलरी की लूट सामने आई है। लिबासपुर के लेबर चौक में श्रीराम ज्वैलर्स नाम की दुकान में बुधवार को हेलमेट पहनकर आए हथियारबंद बदमाशों ने इस वरदात को अंजाम दिया।

दुकान में घुसे तीन बदमाश

हथियारबंद बदमाशों ने पहले दुकान के बाहर फायरिंग भी की। फिर मुकेश ने बताया कि उनके बेटे नितिन गोयल और उनके साथ पांच कर्मचारी भी दुकान पर बैठे हुए थे। पहले एक बदमाश हेलमेट दाल दुकान में आया। जिसके बाद दूसरा बदमाश दुकान के अंदर आया और तीसरा भी दुकान में आया।

तीनों ने तीन अलग-अलग तरफ, नितिन और दो कर्मचारियों पर पिस्टल तानी। जिसके बाद बदमाश बोले कि जल्दी सारा सामान निकालो। जब दुकान के बाहर भीड़ लगनी शुरू हुई, तीनों बदमाश आपस में गाली-गलौज करने लगे और दुकान से बहार निकलने लगे।

करीब 50 लाख के गहने लूटे

जिसके बाद बदमाश लगभग 50 लाख रुपये के गहने लेकर भाग गए। तीनों आरोपितों की वारदात सीसीटीवी कमरे में आ गई । समयपुर बादली थाना पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Accherishteyयह भी पढ़ें: Poonam Pandey Sexy Video: सामने आया पूनम पांडे का ऐसा वीडियो, देखकर लग सकता है करंट

Related Articles

Back to top button