
गैंगस्टर अतीक अहमद व उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए ले जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूत्रों के मुताबिक अतीक व अशरफ पर लगभग दो से तीन बदमाशों ने गोली चलाई है। बता दे कि अतीक को गोली मारने वाले बदमाश मीडियाकर्मी बन कर आए थे।
मामले में पुलिस ने तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। गोली चलाने के बाद आरोपियों ने सरेंडर कर दिया. अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या पर योगी के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
योगी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बिना नाम लिए कहा कि पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है. अतीक और अशरफ पुलिस की कस्टडी में थे. पुलिस टीम ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को लेकर आज कई जगहों पर छापेमारी की थी.
ये भी पढ़े: नरेला में जंगल से देसी हैंड ग्रेनेड मिलने से मची अफरातफरी, जांच जारी