अपराधदेश

गोली लगने के बाद भी तड़पता रहा अतीक अहमद, वहीं अशरफ ने तुरंत तोड़ा अपना दम

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस शनिवार की देर रात में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी....

आप को बता दें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस शनिवार की देर रात में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कॉल्विन अस्पताल के पास अतीक अहमद व अशरफ पर जिस वक्त इन गोलियों से हमला किया गया, उन्हें उस वक़्त पुलिस वाले और मीडियाकर्मी चारो तरफ से घेरे हुए थे। और जैसे ही उनपर गोलियां चलने लगीं, वहां मौजूद सभी पुलिस और अन्य लोग जान बचाने के लिए सब इधर-उधर भागने लगे।

और जैसे ही अतीक के सिर में पहली गोली लगी तो वह वहाँ पर ही गिर गया। फिर इसके बाद भी उन हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ लगातार 8 गोलियां मारी गईं। हालांकि ये गोलियां लगने के कुछ मिनट बाद भी वह तड़पता रहा। और उसकी सांसें चल रहीं थीं लेकिन जब वहाँ डॉक्टर आकर चेकअप करते तब तक अतीक की मौत हो चुकी थी। और अशरफ को भी पहली गोली उसके सिर में लगी थी। और उसे कुल 6 गोलियां मारी गईं। उस मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने ये बताया कि अशरफ की तो तुरंत ही मौत हो चुकी थी।

साथ ही तीन गोलियां अशरफ के शरीर में भी फंसी रह गईं थी। और पोस्टमार्टम में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि इन दोनों के शरीर पर गिरने के कारण भी उन्हें चोट लगी थी। उसके बाद पांच डॉक्टरों के पैनल ने देर शाम को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम भी किया गया। उसके ससुर और बहनोई को अतीक का शव और साथ ही भांजे को अशरफ का शव सौंप दिया गया। इनके पोस्टमार्टम के बाद अतीक के दो नाबालिग बेटे भी एंबुलेंस में उसके शव के साथ ही रहे।

बता दे दोपहर बाद इन दोनों के शवों को एक्सरे के लिए कॉल्विन अस्पताल में भेजा गया। और एक्सरे के बाद उनके शवों को दोबारा एक पोस्टमार्टम हाउस में लाया गया। और यहां पर 5 डॉक्टरों के पैनल ने इन दोनों के शवों का पूरा पोस्टमार्टम किया गया। साथ ही इनकी पोस्टमार्टम की पूरी वीडियोग्राफी भी की गई।

रात के साढ़े 10 बजे के बाद अतीक और अशरफ को उस वक्त ये गोलिया मारी गई जब वो दोनों एक मेडिकल जांच के लिए उन्हें अस्पताल में लाया जा रहा था। बता दें मीडियाकर्मी बनकर आए इन तीन हमलावरों ने उनपर दनादन कई गोलियां बरसाई। इस हादसे में एक पुलिसकर्मी और साथ ही एक पत्रकार भी इस घटना में काफी घायल हुआ था।

Accherishteyयह भी पढ़ें:  CBI के सामने पेश हुए अरविंद केजरीवाल, आप के कार्यकर्तओं ने किया विरोध प्रदर्शन

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button