नार्थ-ईस्ट दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक युवक ने दूसरे युवक पर चापड़ से हमला कर दिया। इस हमले में बीस वर्षीय युवक का हाथ काटकर बदन से अलग हो गया। उसके बदन पर कई जख्म हुए। बताया जा रहा हैं कि घटना के दौरान एक बार फिर भीड़ तमाशाबीन देखती रही।
घटना गुरुवार रात करीब 10:30 बजे की है। पीड़ित कासिम उस समय गली में घूम रहा था। तभी अचानक से हमलावर शोएब उर्फ बाबू (22) आकर हमला कर दिया। कासिम नीचे गिर पड़ा। फिर चापड़ से हाथ पर वार किया, जिससे हाथ कटकर अलग हो गया। इस दौरान पीड़ित की माँ गुलफशा चीखती-चिल्लाती रही लेकिन हमलावर ने उसके साथ भी गाली गलौज करने लगा। भीड़ इकट्ठा होने पर उसकी तरफ भी चापड़ लहराते हुए भाग गया। परिजन जख्मी कासिम को जीटीबी अस्पताल ले गए, जहाँ से उसे एम्स रेफर कर दिया गया। अभी पीड़ित की हालत गंभीर है।
नंद नगरी पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया हैं। पूछताछ में उसने बताया कि दो साल पहले कासिम ने उसकी पिटाई की थी, उसी का बदला लेने के लिए उसने हमला किया था। वह तब से ही बदला लेने की सोच रहा था। पुलिस ने बताया कि दो साल पूर्व हुए हमले की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गयी थी। तब आपस मैं ही समझौता कर लिया गया था।