
देश की राजधानी के उत्तम नगर इलाके में पांच और छह साल की बच्चियों का अपहरण कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया है। राहत की बात तो यह रही कि आरोपी की इस हरकत का लोगों को पता लग गया और वह दोनों बच्चियां की जान बचाई गईं।
जानकारी के मुताबिक, उत्तम नगर में दोनों बच्चियां घरवालों के साथ जन्मदिन के अवसर में शामिल होने के लिए आई थीं। जिसके चलते वह आरोपी फुसलाकर दोनों बच्चियों को साथ में ले गया और उनके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था।
अब तक मिली जानकरी के अनुसार बच्चियों ने शोर मचाया और समारोह में आए सभी लोग उनकी आवाज सुनकर आ गए और जहाँ से आवाज आ रही थी वहां पहुंचे। आरोपी को देख भीड़ में खड़े सभी लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के Old Age Home में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की मौत