
राजधानी दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां पर ऑटो के किराए को लेकर झगड़े में एक ऑटो ड्राइवर ने युवती पर नुकीली चीज से हमला किया. हमले में छात्रा काफी जख्मी हो गई. उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
बता दें, यह मामला सोमवार रात तकरीबन 8:30 बजे का है. छात्रा अपने घर का कुछ सामान लेने शॉपिंग स्टोर ऑटो से जा रही थी, तभी ऑटो ड्राइवर से पैसो को लेकर उसकी बहस हो गई. जिस बीच गुस्से में आकर ड्राइवर ने लड़की पर हमला बोल दिया. पुलिस के अनुसार, छात्रा की उम्र 22 साल है. और वह शाहीन बाग के गर्ल्स हॉस्टल पढ़ती है.
ड्राइवर की पहचान में जुटी पुलिस:
पुलिस के अधिकारी यह भी बताया कि पुलिस की एक टीम ने इस मामले से जुडी छात्रा से जानकारी जुटाई है. वहीं, आरोपी ऑटो ड्राइवर की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज निकाल रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑटो के नंबर के मुताबिक जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. और ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद ही इस पुरे मामले का पता किया जाएगा, कि वह कहां का रहने वाला है.
हर एंगल से होगी मामले की जांच:
पुलिस ने बताया कि पहली नजर में किराए को लेकर झगड़े में हमले की बात सामने आयी है. लेकिन, इस पुरे मामले का खुलासा तभी हो पाएगा, जब ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार होगा. पूरे झग़डे की जड़ क्या सिर्फ किराया है? या कोई और बात भी है, जिसके बाद ऑटो ड्राइवर ने हमला बोला. पुलिस हर तरफ से जांच करेगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल