लूटपाट से पहले पिलर में मार देते थे सिर, फिर इस तरह देते थे वारदात को अंजाम, गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने लूटपाट करने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लूटपाट करने से पहले पीड़ित के सिर को पिलर में मार देते थे।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने लूटपाट करने वाले एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लूटपाट करने से पहले पीड़ित के सिर को पिलर में मार देते थे। पीड़ित जब लहूलुहान होकर बेहोश जैसा हो जाता था तो आरोपी लूटपाट करके फरार हो जाते थे। 1 पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्य, 19 साल के तिलक और 20 वर्ष के विकास उर्फ दुबे को गिरफ्तार किया है और इसके साथ ही एक नाबालिग को भी पकड़ा है।
अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव के अनुसार अमित कुमार पटेल 24 फरवरी को ईस्ट विनोद नगर स्थित अपने घर जा रहा था। तभी पीछे से कुछ बदमाश आए और उसकी गर्दन पकड़कर दीवार में दे मारी। इससे अमित कुमार बेहोश जैसा हो गया। इसके बाद बदमाश उसके दो मोबाइल व अन्य सामान लेकर फरार हो गए।
पीड़ित के लहूलुहान होकर बेहोश होने के बाद लूटपाट करके फरार हो जाते थे
एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर केके शर्मा व एसआई राहुल गर्ग की टीम ने कई जगह दबिश देकर सुभाष पार्क 2, खोड़ा कॉलोनी निवासी तिलक और सोम बाजार रोड, खोड़ा कॉलोनी निवासी विकास उर्फ दुबे को गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़े: गोलगप्पे खाने से इनकार करने पर बुजुर्ग महिला की हत्या, जानिए पूरा मामला