माँ को दांत से काटा,पिता को जड़े थप्पड़, परेशान पिता ने की पुलिस में शिकायत
पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी 23 वर्षीय बेटी तलाकशुदा है। उसने जगतपुरी में रहने वाले एक युवक से लव मैरिज की थी। लेकिन ...

दिल्ली के कृष्णा नगर थाने में एक पिता ने अपनी ही बेटी के खिलाफ केस दर्ज करवाया हैं। पीड़ित पिता का आरोप हैं कि रात में देर से घर आने के कारण वे उसे मना करते थे। इस कारण वह अक्सर उन लोगों (माता-पिता) से झगड़ा कर लेती थी। बुधवार को जब इसी बात पर झगड़ा हुआ तो बेटी माता-पिता के साथ बदसलूकी और मारपीट करने लगी। उसने अपनी माँ को दांत से काट लिया और अपने पिता को थप्पड़ मार दिया।
बेटी की ऐसी हरकत से परेशान होकर पिता ने कृष्णा नगर थाना में अपनी बेटी के खिलाफ केस दर्ज करवाया हैं। कृष्णा नगर पुलिस प्रथिमिकी दर्ज कर मामले की जाँच कर रही हैं।
पीड़ित पिता ने कहा : अन्य बच्चों पर पड़ रहा बुरा प्रभाव
पीड़ित पिता ने दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, वे अपनी पत्नी, दो बेटी और बेटे के साथ कृष्णा नगर के राजगढ़ कॉलोनी में रहते हैं। आरोपी लड़की उसकी बड़ी बेटी है। उसके अक्सर देर से घर आने का बुरा प्रभाव अन्य छोटे बच्चों पड़ता था। इसी कारण वे उन्हें मना करते थे। मना करने पर वह सबसे झगड़ा करने लगती थी। बुधवार की रात जब ऐसा हुआ तो वह गुस्से में आकर मारपीट करने लगी।
पीड़ित पिता ने बताया : आरोपी बेटी हैं तलाकशुदा
पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी 23 वर्षीय बेटी तलाकशुदा है। उसने जगतपुरी में रहने वाले एक युवक से लव मैरिज की थी। लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही उसका डाइवोर्स भी हो गया। डाइवोर्स के बाद वह वापस उनके पास घर आकर रहने लगी थी।
ये भी पढ़े: एक बार फिर मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर एक युवक ने की आत्महत्या