दिल्ली में BMW कार और स्पोर्ट्स साइकिल में हुई टक्कर, एक की मौत

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर कल एक एक्सीडेंट हो गया जिसमें कि साइकिल सवार युवक की मौत हो ग

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर कल एक एक्सीडेंट हो गया जिसमें कि साइकिल सवार युवक की मौत हो गई. दरअसल साइकिल सवार की की मौत बीएमडब्ल्यू कार से टक्कर लगने पर हुई. हादसे के उसी कुछ ही देर बाद साइकिल सवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। सुचना के अनुसार, दुर्घटना से जुड़े इस मामला को दर्ज कर लिया गया है और बीएमडब्ल्यू कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

कार ड्राइवर ने खोया कंट्रोल:

घटना की सुचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर गयी, तो उन्होंने देखा कि बीएमडब्ल्यू कार के टायर फट गए चुके थे और शीशे भी टूट गए थे. चालक ने कथित तौर पर कार से कंट्रोल खो दिया और साइकिल सवार को टक्कर मार दी. मृतक साइकिल चालक की पहचान शुभेंदु चटर्जी से हुई, जो हरियाणा के गुरुग्राम के निवासी थे.

पीछे से मारी टक्कर:

जानकारी के अनुसार, दिल्ली इलाके में एयरपोर्ट मोड़ के पास यह हादसा हुआ है. एयरपोर्ट के नजदीक बीएमडब्ल्यू कार ने पीछे से साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे साइकिल और कार दोनों ही क्षतिग्रस्त हो गए.

यह भी पढ़ें: भारत में इन 4 धांसू कारों के आने वाले हैं सीएनजी मॉडल, इस साल होंगी लॉन्च

Exit mobile version