अपराधनार्थ दिल्ली

खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर जेठ ने बहु के साथ किया जबरन दुष्कर्म, पति भी रह गया सन्न

जहां एक विवाहिता के जेठ द्वारा दावत के बहाने उसे अपने घर बुलाया और उसके बाद में वारदात को अंजाम देकर उसका वीडियो भी बना लिया।

उत्तरी दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके से एक खबर सामने आयी है जहां रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है जिसमे 29 जून को एक विवाहिता के साथ जो हुआ उसके बाद वह बुरी तरह डर गई और उसने यह बात किसी को डर के चलते नहीं बताई। वही अब हिम्मत जुटाकर उसने मामले की शिकायत अपने पति से की और बाद में फिर पुलिस को खबर दी गई जिसमे पुलिस ने छानबीन के बाद विवाहिता के साथ मारपीट, नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है।

बता दें कि नशीला पदार्थ खिलाकर एक 19 वर्षीय एक विवाहिता के साथ ही दुष्कर्म का मामला सामने आया है जहां एक विवाहिता के जेठ द्वारा दावत के बहाने उसे अपने घर बुलाया और उसके बाद में वारदात को अंजाम देकर उसका वीडियो भी बना लिया। साथ ही विरोध करने पर आरोपी द्वारा सीधा पीड़िता की पिटाई करने के अलावा जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं 29 जून को हुई वारदात के बाद पीड़िता बुरी तरह डर गई।

पुलिस के चलते, 19 साल की विवाहिता अपने परिवार के साथ इंद्रलोक इलाके में रहती है और इसके परिवार में पति और अन्य सदस्य मौजूद हैं। लेकिन आरोप है कि 25 जून 2023 को दया बस्ती, रेलवे कालोनी में रहने वाले इसके जेठ द्वारा ही विवाहिता और इसके पति को दावत पर बुलाया। जहां 29 की रात को दोनों दावत में पहुंचे और इस बीच विवाहिता का पति किसी काम से बाहर चला गया।

जिसके बाद महिला के जेठ द्वारा उसे बातचीत के दौरान खाने के लिए रस मलाई दी और उसे खाते ही पीड़िता को बहुत नशा हो गया और फिर`आरोपी ने उसके साथ फिर जबरन दुष्कर्म किया। ऐसे में इसका विरोध करने पर उसकी पिटाई की और वारदात के दौरान आरोपी ने उसकी वीडियो भी सीधा बना ली। वही इस घटना के बाद पीड़िता द्वारा डर की वजह से किसी को कुछ नहीं बताया। जिससे आरोपी की हिम्मत बढ़ गई और वह उसको लगातार ब्लैकमेल कर दोबारा वारदात को कई बार अंजाम देने का प्रयास करने लगा और परेशान होकर पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने पति को सीधा दी।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Back to top button