
आप को बता दें हांसी के एक गांव सुल्तानपुर में रविवार की रात को तीन चार हमलावरों ने मिलकर चाकू से गोदकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। साथ ही दूसरे यूवक पर भी चाकुओं से जानलेवा हमला किया गया। इस मृतक की पहचान सुरेंद्र उर्फ धोलू के रुप में हुई है।
और वही सुरेंद्र के चचेरे भाई रामफल पर भी चाकुओं से कई बार हमला किया गया। जिसको बाद में गंभीर हालत में हिसार रेफर कर दिया गया। इस वारदात को अंजाम देकर हमलावर वहाँ से फरार हो गए थे। ये सूचना मिलने पर पुलिस इस घटना स्थल पर पहुंची।
बता दें मृतक सुभाष के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक के एक अस्पताल में लाया गया था। मृतक के पिता बलवंत ने ये बताया कि उनका बेटा सुभाष ऊर्फ धोलू और उसका चचेरा भाई ये दोनों रात को करीब साढ़े 11 बजे अपने खेत से अपनी गाड़ी में सवार होकर वापिस अपने घर की तरफ आ रहे थे।
और उन्होंने बताया कि जैसे ही वह अपने गांव के नजदीक जोहड़ के पास पहुंचें तो तभी चार से पांच लोगों ने उनकी गाडी को रुकवा कर गाड़ी पर बुरी तरह से हमला कर दिया और उसके बाद सुभाष उर्फ धोलू पर उन्होंने 14 से 15 वार चाकुओं से हमला कर दिया।
साथ ही वहीं रामफल पर भी कई वार चाकुओंसे से किए गए। बता दें सुभाष की तो मौके पर ही मौत हो गई थी और वहीं रामफल को हिसार में रेफर कर दिया गया। इस मृतक सुभाष की उम्र 27 वर्ष थी और वह हिसार एचडीएफसी बैंक हिसार में कार्यरत है जो की भी अविवाहित हैं।
बता दें सुभाष दो भाई और एक बहन है और वह सबसे छोटा है और उसका बड़ा भाई वोडाफोन की कैंपनि में काम करता है और उसकी बड़ी बहन विवाहिता है। वहीं इस मामले की पुलिस अभी छानबीन कर रही है आखिर किन कारणों की वजह से सुभाष की हत्या की गई है और इस वारदात में कोन कोन और शामिल हैं।
ये भी पढ़े: पत्नी व उसके परिजनों ने पति पक्ष वालो से की मारपीट, चार पर हुआ मामला दर्ज