पार्किंग को लेकर विवाद में बीच सड़क पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, जांच जारी

एक गली के अंदर कुछ बदमाश हाथ में बंदूक लेकर बेखौफ होकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते दिखे हैं। इस मामले में पुलिस ने बताया कि आपसी झगड़ा होने के...

राजधानी दिल्ली में बदमाशों के अंदर पुलिस का खौफ बिलकुल नहीं रहा। तभी तो दिनदहाड़े खुलेआम बदमाश गोलीबारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये मामला दिल्ली के न्यू उस्मानपुर का है। यहां एक गली के अंदर कुछ बदमाश हाथ में बंदूक लेकर बेखौफ होकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते दिखे हैं। इस मामले में पुलिस ने बताया कि आपसी झगड़ा होने के कारण दूसरे पक्ष को डराने के लिए ये गोलीबारी की गई थी। वहां मौजूद किसी शख्स ने बदमाशों की फायरिंग करते हुए वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर ली थी।

जिसके बाद अब ये फायरिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से वहां मौजूद बदमाश एक के बाद एक लगातार फायरिंग कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने वीडियो के आधार पर एक आरोपी शख्स को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सोमवार को दिल्ली के थाना न्यू उस्मानपुर में फायरिंग की घटना की जानकारी मिली थी। मामले की सुचना मिलने के बाद फौरन पुलिस टीम घटनास्थल पर मौके पर पहुंची और वहां पाया कि घटना गली

नंबर 5, अरविंद नगर में दोपहर के लगभग 2.45 बजे हुई थी। पूछताछ के दौरान पता चला कि 4 से 5 दिन पूर्व मुन्नवर व सलमान के बीच में वाहन पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था जिसे दोनों ने आपसी सहमति से सुलझा लिया था। लेकिन सोमवार के दिन फिर दोनों के बीच इस बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके चलते सलमान नामक शख्स और उसके कुछ साथियों ने मुन्नवर व उसके परिवार को डराने के लिए एक के बाद एक ताबड़तोड़ गोलियां चलना शुरू कर दी और फिर इसी दौरान पास में ही खड़े किसी अन्य शख्स ने अपने ही मोबाइल फ़ोन में गोलियां चलाते हुए ये वीडियो रिकॉर्ड कर ली।

ये भी पढ़े: 200 से ज्यादा लग्जरी कारें चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पिस्टल व कारतूस बरामद

Exit mobile version