गैंगवार में 4 युवकों पर बरसाईं गई गोलियां, सभी घायलों की हालत नाजुक

जाफराबाद में गैंगवार में 5 बदमाशों ने एक गली में बैठे 4 युवकों पर लगातार गोलियां बरसा दीं। और पुलिस के मौके पर वहाँ पहुंचने से पहले ही......

आप को बता दें जाफराबाद में गैंगवार में 5 बदमाशों ने एक गली में बैठे 4 युवकों पर लगातार गोलियां बरसा दीं। और पुलिस के मौके पर वहाँ पहुंचने से पहले ही वहाँ के लोगों ने सभी घायल जिसमे अब्दुल हसन (18), अरबाज (25), समीर खोपड़ (20), हमजा (20), और अरबाज (25) को नजदीकी ही जगप्रवेश चंद के अस्पताल में पहुंचा दिया गया था।

जहां से उन सभी को जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया था। बता दें हमजा के सीने और समीर की कमर में, अब्दुल हसन और अरबाज के कूल्हे पर गोलीया लगी है। साथ ही समीर और हमजा की हालत अभी बेहद ही नाजुक बनी हुई है। और पुलिस ने 8 खोखे भी बरामद किए गए हैं। साथ ही ये चारों युवक गैंगस्टर छेनू से भी जुड़े बताए जा रहे हैं और जबकि सभी हमलावर नासिर गिरोह के बताये जा रहे हैं।

बता दें पुलिस ने हत्या के प्रयास और ऑर्म्स एक्ट के समेत कई अन्य धाराओं में इस मामले को दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है। ये पूरी वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई। और इसके आधार पर ही पुलिस उन आरोपियों की पहचान करने का पूरा प्रयास कर रही है। साथ ही इस गोलीबारी के बाद पुरे इलाके में काफी दहशत का माहौल भी बना हुआ है।

और पुलिस के मुताबिक, अरबाज अपने परिवार के साथ जाफराबाद की गली नंबर-38 में रहता है। बता दें सोमवार की रात करीब 9 बजे वह अपने छोटे भाई हमजा और अपने दोस्त समीर खोपड़ और अब्दुल हसन के साथ एक गली में बैठा हुआ था। और इस बीच तीन बदमाशों ने उनपे गोलियां चला दीं। और इसके बाद वो आरोपी मुख्य सड़क की ओर अपने हथियार लहराते हुए वहाँ से फरार हो गए।

वो 3 बदमाश एक फुटेज में गोली चलाते हुए दिखे हैं, और जबकि दो वहाँ की रेकी करते हुए नजर आए हैं। एक हमजा को छोड़कर बाकी तीनों घायलों के खिलाफ लूटपाट और हत्या व अन्य कई धाराओं में मामले भी दर्ज हैं। बता दें पुलिस के सूत्रों ने ये भी आशंका जताई है कि ये बदमाश अरबाज को ही निशाना बनाने के लिए यहाँ आए थे। ये अरबाज कई सालों से एक छेनू गैंग से भी जुड़ा हुआ है।

और उसने वर्ष 2021 में एक गैंगस्टर मुमताज के भतीजे शब्बू के साथ मिलकर इन्होने सीलमपुर में एक बड़ी वारदात को भी अंजाम दिया था। और इसके अलावा वह एक हत्या के मामले में भी शामिल था। फिर वह एक माह पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था। बता दें नासिर मकोका की तिहाड़ में अभी बंद है और जबकि छेनू मकोका से अभी कुछ समय पहले बरी होकर वह जेल से बाहर आया था, लेकिन बाद में उसे एनआईए ने यूएपीए के तहत 17 मई को फिर से गिरफ्तार कर लिया था।

यह भी पढ़ें:  बृजभूषण को यौन शोषण के मामले में मिली राहत: नाबालिग पहलवान ने अपने आरोप लिए वापस

 

Exit mobile version