दिल्ली एनसीआर में वीरवार रात को एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बता दें, युवती का अपहरण कर कार के अंदर गाजियाबाद और दिल्ली की सड़कों पर कम से कम 60 मिनट तक घूमते रहे। लड़की साथ मारपीट, छेड़छाड़ और दांत से भी कटा। जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी को घेर कर युवती की जान बचा ली। पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
सुचना के मुताबिक, पीड़ित युवती लिंक रोड क्षेत्र के ब्रजविहार की निवासी हैं। वो लोगो के घरों में काम करती है। युवती के अनुसार, वह शाम को घर वापिस जा रही थी। रास्ते में ब्रजविहार की पुलिया के पास पहले मकान मालिक और ड्राइवर ने उसे जबरदस्ती रोक लिया और घसीटते हुए कार में बिठाया। चलती कार में उससे काफी मारपीट की गई। जोर-जबरदस्ती में वह जख्मी हो गई और आरोपियों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए।
आरोपी उस युवती का अपहरण करते हुए उसे दिल्ली के लक्ष्मीनगर ले गए। इसके चलते उनकी हरकत को देखकर वहां के लोगो ने पुलिस को जानकारी दी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने हर तरफ चेकिंग की। लोकेशन ट्रेस करने पर पुलिस ने गाड़ी को घेर कर युवती को बचाया। पुलिस दोनों आरोपियों से इस मामले की पूछताछ में जुटे हुए है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल