अपराधदिल्ली एनसीआर

गाजियाबाद के एक्सप्रेस-वे पर हुई कार और स्कूल बस की टक्कर, 6 लोगों की मौत

बता दें कि स्कूल बस और कार की टक्कर हो गई और हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोग अभी घायल हैं

हाल ही में खबर सामने आयी है जहां गाजियाबाद जिले में एक बड़ा सड़क हादसा होता देखा गया है। बता दें कि स्कूल बस और कार की टक्कर हो गई और हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोग अभी घायल हैं। ऐसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गयी है। वही घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। देखे ये वीडियो

वही अब जानकारी के अनुसार, मंगलवार यानि आज सुबह कि ये बात बताई जा रही है जहां क्रॉसिंग थाना इलाके में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर ताज हाईवे के फ्लाईओवर पर स्कूल बस और कार की टक्कर हो गई। हादसे में अभी छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं और अभी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जैसे कि आप इस वीडियो में देख कस्ते है कि कैसे तेज रफ्तार स्कूल बस हादसे की वजह इस बार बन रखी है जहां स्कूल बस एक्सप्रेस-वे पर गलत दिशा में आ रही थी और कार सवार परिवार मेरठ से दिल्ली की तरफ जा रहा था। ऐसे में शुरुआती जानकारी मिली है कि परिवार खाटू श्याम के दर्शन के लिए जा रहा था।

हालाँकि, कार और बस की टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गएा और इसके साथ ही शव कार में फंस गए। बाद में गैस कटर से गाड़ी को काटकर शवों को निकाला गया और शवों को तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों की पहचान नरेंद्र यादव(45), नरेंद्र कि पत्नी अनिता (42), धर्मेंद्र की पत्नी बबिता(38), नरेंद्र का बेटा हिमांशु (12), नरेंद्र का बेटा कर्कित (15), धर्मेंद्र की बेटी वंशिका (7), नरेंद्र का भाई धर्मेंद्र यादव(42) और उसका बेटा आर्यन (8) से हुई हैं। यह परिवार मेरठ के इंचौली के एक गांव धनपुर के रहने वाला बताया गया था।

इस घटना के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गाजियाबाद में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के जल्दी ठीक होने की भी कामना की है।

Accherishtey

ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम

Abhishikt Masih

अभिषिक्त मसीह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। इन्होने अपने लेख से सच्ची घटनाओं को लिखकर लोगों को जागरूक किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button