नौकरी से निकलने पर कार क्लीनर ने पार्किंग में खड़ी 15 कारों पर फेंका तेजाब

देश की राजधानी दिल्ली में आए-दिन हैरान कर देने वाले मामले सामने आते रहते है। बता दें, एक सोसाइटी की पार्किंग में कार धुलाई कराने से मना करने

देश की राजधानी दिल्ली में आए-दिन हैरान कर देने वाले मामले सामने आते रहते है। बता दें, एक सोसाइटी की पार्किंग में कार धुलाई कराने से मना करने पर सफाईकर्मी ने पार्किंग में खड़ी 15 कारों पर तेजाब डाल उन्हें राख कर दिया। इस पुरे हादसे का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है। कार मालिकों के शिकायत करने पर कोतवाली सेक्टर-113 पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

नोएडा सेक्टर-75 मैक्सब्लिस व्हाइट सोसायटी निवासी लोगों ने पुलिस बताया कि बुधवार सुबह को सफाई कर्मचारी हरदोई निवासी रामराज ने पार्किंग में खड़ी 15 कारों पर तेजाब डालकर राख कर दिया।

कोतवाली सेक्टर-113 के थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि सोसायटी में रामराज साल 2016 से ही सफाई का काम कर रहा है। वह रोजाना कारों की सफाई करता था। और कुछ ही दिन पहले सभी ने रामराज को कर धुलाई से मना कर दिया। आरोप है कि इस बात से खफा होकर रामराज ने पार्किंग में खड़ी 15 कारों पर तेजाब डाल दिया।

सोसायटी के सुरक्षाकर्मियों और बाकि लोगों ने सीसीटीवी कैमरे की छानबीन की। जिसमें रामराज कारों पर तेजाब डालते हुए साफ़ नज़र आ रहे थे। कोतवाली प्रभारी ने यह भी बताया कि रामराज को किसी ने जानकर तेजाब दिया था। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि वह तेजाब कहां से आया था और इसके साथ और कौन शामिल हैं।


यह भी पढ़ें:  Delhi Fire: सिरसपुर की गद्दा फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर

Exit mobile version