चेकिंग के दौरान हेड कांस्टेबल को गाड़ी के बोनट पर बैठा दौड़ाई कार, तीन घायल
इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में कार के अलावा आरोपी अभि त्यागी निवासी मकनपुर अक्षित त्यागी और साथ ही तीसरे आरोपी रक्षित त्यागी के खिलाफ कई...

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के शिप्रा कट पर गाड़ियों की चेकिंग करने के दौरान एक तेज रफ्तार गाड़ी ने यातायात पुलिस (Traffic Police) के अंकित नामक हेड कांस्टेबल को टक्कर मार दी।
आरोपियों को पकड़ने के लिए जब पुलिसकर्मी ने प्रयास किया तो युवकों ने उन्हें गाड़ी के बोनट पर बैठाकर लगभग 700 मीटर तक घुमाया। ट्रैफिक पुलिसकर्मी आरोपी युवकों को पकड़ने के लिए काफी शोर मचाते रहे लेकिन युवक काफी तेज रफ्तार में कार दौड़ाते रहे।
इंदिरापुरम के आम्रपाली ग्रीन के पास सामने की ओर से आ रहे दो युवकों को भी आरोपियों ने टक्कर मार दी और इस टक्कर से दोनों युवक घायल होकर सड़क किनारे डिवाइडर पर गिर गए लेकिन फिर उनकी बाइक कार के नीचे फंस गई और फिर इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने भी मौके पर कार सहित दो आरोपियों को पकड़ लिया जबकि एक मौका देख कर फरार हो गया।
इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में कार के अलावा आरोपी अभि त्यागी निवासी मकनपुर अक्षित त्यागी और साथ ही तीसरे आरोपी रक्षित त्यागी के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में एसीपी इंदिरापुरम का कहना है कि आरोपी अभि और अक्षित को गिरफ्तार कर उनकी कार को सीज कर दिया है। फरार आरोपी रक्षित की विभिन्न जगह पर तलाश जारी हैं।
ये भी पढ़े: महिला मित्र से मिलने गए इंजीनियर ने 20वीं मंजिल से लगाई छलांग, मौत