अपराधईस्ट दिल्लीदिल्ली
शाहदरा में कैश कलेक्शन एजेंट की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि एजेंट अपने साथ एक लाख रुपये के आसपास लिए हुए था। पहले बदमाशों ने एजेंट से पैसा छीनने की कोशिश की और फिर...

राजधानी दिल्ली में एक कैश कलेक्शन एजेंट की बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मामला दिल्ली के शाहदरा जिले के जीटीबी एंकलेव का है। बताया जा रहा है कि एजेंट अपने साथ एक लाख रुपये के आसपास लिए हुए था। पहले बदमाशों ने एजेंट से पैसा छीनने की कोशिश की और फिर छीनाझपटी के बाद में एजेंट को गोली मार दी।
Delhi | A cash collection agent shot dead during a loot in GTB Enclave Police Station area of Shahdara district. As per preliminary investigation, the agent was carrying around Rs 1 Lakh when miscreants tried to loot the money and shot him. The total cash amount is being verified…
— ANI (@ANI) May 12, 2023
यह भी पढ़ें: सिविल लाइंस में पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस