हनी ट्रैप में फंसाकर व्यक्ति से ठगे 60 लाख, वीडियो वायरल करने की दी धमकी, गिरफ्तार
पीड़ित ने दी गयी शिकायत में बताया कि कुछ वक्त पूर्व उसकी मुलाकात 32 माइलस्टोन के पास पिंकी नामक एक महिला से दोस्ती हुई थी।

गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दे की ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले एक शख्स को पति-पत्नी ने अपने एक साथी के साथ हनी ट्रैप के जाल में फंसाकर लगभग 60 लाख रुपये ठग लिए। बता दे की आरोपी पीड़ित की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर और 30 लाख रूपए मांग रहे थे। मामले में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के सिविल लाइन थाने में सोमवार को इसकी शिकायत दी थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने मंगलवार के दिन सेक्टर-77 से आरोपी महिला 31 वर्ष की पिंकी तोमर को और 41 वर्ष के आरोपी पति तरुण और उसके साथी 45 वर्ष के पृथ्वी पाल सिंह को राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।
पीड़ित ने दी गयी शिकायत में बताया कि कुछ वक्त पूर्व उसकी मुलाकात 32 माइलस्टोन के पास पिंकी नामक एक महिला से दोस्ती हुई थी। महिला ने उसको बताया कि वह अपने पति से अलग रहती है और फिर इसके बाद दोनों की कॉल पर बात होने लगी। इसी दौरान आरोपी महिला ने पीड़ित व्यक्ति को अपने गुरुग्राम के सेक्टर-15 पार्ट-एक में रूम पर बुलाया।
मामले में पीड़ित का आरोप है कि आरोपी महिला ने उसकी कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया था और फिर कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह बेहोश हो गया था। जब उसकी नींद खुली तो उसने खुद को निर्वस्त्र पाया। बेहोशी के वक्त महिला ने पीड़ित के साथ आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया। पीड़ित को आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी महिला ने अपने पति तरुण को अपना साथी बताकर पीड़ित को ब्लैकमेल करके पैसे लेने शुरू कर दिए थे।
महिला ने पृथ्वी पाल सिंह नामक अपने दूसरे साथी के साथ ब्लैकमेल कर क्रेटा कार ले ली। फिर इस दौरान महिला ने अपना मकान भी बदल लिया। आरोपियों ने घर के सामान के नाम पर लगभग 60 लाख रुपये भी ठग लिए। लेकिन इसके बाद भी आरोपी लगभग 30 लाख रूपए मांग रहे थे। मामले में एसीपी प्रीतपाल ने बताया कि इस मामले में तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि आरोपी तरुण उसका पति है और पृथ्वी पाल सिंह नामक दूसरे आरोपी से महिला की दोस्ती बैंक में नौकरी करने के दौरान हुई थी।
ये भी पढ़े: Delhi: सो रही पत्नी व बच्चों पर कुल्हाडी से किया हमला, महिला की मौत, जानिए पूरा मामला