अपराधदिल्ली

कार चोरी के झूठे दावे करके बीमा कंपनियों को ठगता है, किया गिरफ्तार

देस ही राजधानी दिल्ली में पुलिस की अपराध शाखा ने ट्रांसपोर्टर राजबीर (53) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुरानी कारों को कटवाने के बाद

देस ही राजधानी दिल्ली में पुलिस की अपराध शाखा ने ट्रांसपोर्टर राजबीर (53) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुरानी कारों को कटवाने के बाद चोरी की झूठी एफआईआर करववता है, और इंश्योरेंस की सारी रकम हड़प रहा था। आरोपी दस से अधिक कारों की चोरी की एफआईआर करवाता था और इंश्योरेंस कंपनियों से करोड़ों रूपये ऐंठ चुका है। आरोपी से चोरी की तीन कारें, मोबाइल और नंबर प्लेट मिली है।

पुलिस आयुक्त रविंदर सिंह यादव के मुताबिक, शाखा में तैनात इंस्पेक्टर विनय कुमार को जानकारी मिली थी कि प्रेम नगर, नजफगढ़ के रहने वाले राजबीर वाहनों के इंश्योरेंस के पैसो को फर्जी तरीके से हड़प रहा है। जानकारी मिलने के बाद एसीपी यशपाल सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर विनय कुमार, एसआई सुमित कुमार, एसआई गौतम और एएसआई दीपक की टीम गठित हुई।

पुलिस ने आरोपी राजबीर को नजफगढ़ से गिरफ्तार कर लिया। साल 20्र07 में आरोपी के पास 50 से अधिक लग्जरी कारें थीं। उसने कारों को कॉल सेंटर के लिए इस्तेमाल हो रहा था। धीरे-धीरे बिज़नेस कम होता चला गया। जिसके बाद कारें ही उसके पास रह गईं। इसके बाद इसने ठगी शुरू कर दी।

Accherishtey
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button