व्हाट्सएप बुकिंग और डॉलर कोडवर्ड में चोरी-छिपे बिक रहा है दिल्ली में चाइनीज मांझा
इस मांझे को यहां डॉलर नाम से बेचा जा रहा है, ऐसे मे बाजार के संकरी गलियों में इन दुकानों से दूर से लोग मांझा खरीदने जरूर आते हैं

जैसे की आपको पता है की पतंगबाजी का समय आ चुके है और अब सभी जगह खासकर के पुरानी दिल्ली में पतंगों के लिए मशहूर लाल कुआं बाजार में पाबंदी के बावजूद भी मांझा बिक रहा है। इतना ही नहीं ये भी सामने आया है की ये कोडवर्ड में चाइनीज मांझा बिकने लगा है।
बता दें कि इस मांझे को यहां डॉलर नाम से बेचा और साथ ही खरीदा जा रहा है। ऐसे मे बाजार के भीतर संकरी गलियों में फैली इन दुकानों से दूर-दूर से लोग मांझा खरीदने जरूर आते हैं। वही देख आजाये तो NCR तक यह मांझा चोरी छिपे पहुंच रहा है और साथ ही आलम यह है कि कई दुकानदार इस मांझे के लिए सोशल मीडिया का फायदा उठा रहे है जिसमे वह WhatApp से बुकिंग ले रहे हैं। इतना ही नहीं, अधिक मांझा लेने पर होम डिलीवरी भी सीधा कर रहे हैं जिससे आने वाले दिनों में चाइनीज मांझे से हादसे और भी ज्यादा बढ़ सकते हैं।
साथ ही पशु-पक्षियों के साथ इंसानों को भी चपेट में लेने वाले ये चाइनीज मांझे पर अभी काफी समय से दिल्ली में प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी बिक्री बढ़ गई है और लाल कुआं बाजार में एक चरखी चाइनीज मांझा 1200 से 1400 रुपये बिक रहा है।
हालांकि, बाजार में अभी भी चाइनीज मांझे का इस्तेमाल नहीं करने पर पोस्टर लगाए गए हैं जिससे लोग जागरूक रहे। मगर दुकानदार सचिन द्वारा बताया कि पुलिस के साथ स्थानीय निवासी भी इसी चाइनीज मांझे का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर लोगों को साथ के साथ जागरूक रहे हैं, लेकिन मुनाफे के चक्कर में दूसरों की जान को जोखिम डालना बहुत खतरनाक साबित हो जाता हैं।
ये भी पढ़े: अब दिल्ली में मिलेगा सबको को खुद का आशियाना, DDA ने जारी की 5000 फ्लैट की स्कीम