
दिल्ली के कालकाजी इलाके में सोमवार को एक 12वीं में पढ़ रहे छात्र की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतर दिया। पुलिस ने उसी वक्त शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखकर आरोपी की पहचान में लगी हुई है। मरने वाले की पहचान मोहन उर्फ मनिया के रूप से हुई है।
बता दें, सोमवार को दोपहर करीब 2:30 बजे ओखला फेस 2 के जेजेआर कैंप के रहने वाले मोहन उर्फ मनिया को पूर्णिमा सेठी हॉस्पिटल में ले जाया गया। जानकरी के अनुसार, पीसीआर कॉल से कालकाजी थाने में यह पूरा मामला दर्ज कर लिया गया और पुरे मामले की जांच शुरू कर दी। अस्पताल में देर रात शख्स की मौत हो गई।
पार्क में हुआ था झगड़ा:
सुचना के अनुसार, छानबीन करते समय इस बात का पता चला कि हंसराज सेठी पार्क में छात्रों के दो ग्रुप थे, जिनके बिच काफी मारपीट में झगड़ा हुआ थाऔर इस बच्चे को गहरी चोटें आई थीं। पुलिस मौके के वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को निकल आरोपितों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें: Gold Price Today 01 February: सोने के भाव में आई चमक, जानें आज का दाम