गुरुग्राम में चल रहे अवैध अस्पताल का मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने किये भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान अस्पताल में मरीजों का इलाज करते हुए जुनैद निवासी नूंह और प्रिया उर्फ डोली निवासी कानपुर मिले।

सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को सेक्टर-52 में अवैध रूप से चल रहे 16 बेड के अस्पताल का भंडाफोड़ किया है। अस्पताल के संचालक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। मैडिवर्सल नाम से चल रहे इस अस्पताल की बिल्डिंग में जनरल वार्ड, प्राइवेट रूम, लैब, आईसीयू, दवाइयां, ओटी-लेबर रूम, इमरजेंसी समेत तमाम व्यवस्थाएं थीं।
छापेमारी के दौरान अस्पताल में मरीजों का इलाज करते हुए जुनैद निवासी नूंह और प्रिया उर्फ डोली निवासी कानपुर मिले। जुनैद फार्मा की पढ़ाई कर रहा है, जबकि प्रिया 11वीं पास है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया, बाद में थाने से ही , जमानत दे दी गई। रिसेप्शन पर डॉक्टर संजय प्रजापति एमडी फिजिशियन, डॉक्टर मोहित एमबीबीएस, मैडिवर्सल अस्पताल की मुहरें मिलीं। सीएम फ्लाइंग ने गुरुग्राम में पहली बार अवैध अस्पताल का भंडाफोड़ किया।
जिम वालों को 21 तक पंजीकरण कराना होगा
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट की ग्रुप हाउसिंग, होटल सहित अन्य जगह पर बिना पंजीकरण संचालित हो रहे जिम और स्विमिंग पूल के संचालकों को 21 अप्रैल तक पंजीकरण कराने के आदेश दिए हैं। पंजीकरण नहीं कराने पर इन्हें सील किया जाएगा।
ये भी पढ़े: आवारा कुत्तों ने 11 वर्षीय बच्चे को नोंच-नोंच कर मौत के घाट उतारा, जानिए पूरा मामला