अपराधदिल्ली एनसीआर

शालीमार गार्डन में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, नौ गिरफ्तार

मकान मालिक ने इनका थाने से सत्यापन नहीं कराया था और दोनों ने यहां रहने के नाम पर फ्लैट लिया था लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों...

उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद में शालीमार गार्डन के एक्सटेंशन-एक में सात हजार रुपये के किराये के फ्लैट में देह व्यापार का धंधा चला रहे दंपती सहित नौ लोगों को साहिबाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार की रात सीओ साहिबाबाद स्वतंत्र कुमार ने महिला पुलिस टीम के साथ फ्लैट पर छापा मारा और युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में मौके पर पकड़ लिया।

पकडे गए सभी युवक-युवतियां अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं। थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी के मुताबिक़ फ्लैट से पुलिस टीम ने शाहरुख निवासी अतरौली अलीगढ़, गगन अरोड़ा (29) निवासी रामनगर, और 28 वर्ष के अरशद निवासी अलीगढ़, और 25 वर्ष के सारिक निवासी शालीमार गार्डन, और 27 वर्ष के शाहरुख निवासी अतरौली, अंकित निवासी शालीमार गार्डन और इनके साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना सारिक है।

पूछताछ के दौरान पता चला कि अलीगढ़ के रहने वाले सारिक ने अपनी पत्नी के साथ गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में सात हजार रुपये में किराये पर फ्लैट लिया था। लेकिन मकान मालिक ने दम्पति का थाने से सत्यापन नहीं कराया था। दोनों ने यहां रहने के नाम पर फ्लैट लिया था पर पिछले कुछ दिनों से दम्पति देह व्यापार करने लगे।

देह व्यापार के धंदे के लिए अलग-अलग जगहों से दोनों देर रात तक युवतियों को बुलाते थे इसलिए पड़ोसियों को भी शक हो गया था। आरोपी दम्पति युवतियों से भी 200 से लेकर 500 रुपये तक कमीशन लेते थे और युवकों से फोन व सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर उनसे जगह और सामान उपलब्ध कराने की एवज में 500 से लेकर 800 रुपये वसूलते थे।

आरोपी दंपती फ्लैट में आने वाले युवक और युवतियों को किसी भी प्रकार की दिकत नहीं होने का आश्वासन भी देते थे। सीओ साहिबाबाद व उनकी टीम ने छापे की कार्रवाई करने से पहले आरोपियों को बिलकुल भनक तक नहीं लगने दी। सीओ का कहना है की पूछताछ में दंपती से पता चला कि वह देह व्यापार के कमीशन और वसूली से ही अपने घर का खर्चा चलाते थे और दोनों ने अपने मकान मालिक को हर महीने समय पर किराये देने का भी पूरा आश्वासन दिया था।

इसके साथ ही आरोपी दंपती ग्राहक को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने का विश्वास भी दिलाते थे, जिससे उनके गोरखधंधे में कोई भी दिक्कत न हो। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दंपती दिल्ली-एनसीआर में अलग-अलग जगहों की युवतियों के संपर्क में थे, युवतियों की फोटो व मोबाइल नंबर दम्पति अपने पास रखते थे जब भी कोई ग्राहक दम्पति से संपर्क करता था तो वह युवती की तस्वीर दिखाने के बाद उससे रकम वसूलते थे।

Insta loan services

यह भी पढ़े: पालतू कुत्तों का पंजीकरण कराना अनिवार्य, नहीं कराया तो होगी सख्त कार्रवाई

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button