Crime News: पार्टी के दौरान महिला ने अपनी ही फ्लैटमेट की चाकू मारकर हत्या
उत्तरी दिल्ली के मजनू के टीला इलाके में एक महिला ने अपने ही फ्लैट में रहने वाली एक युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी

उत्तरी दिल्ली के मजनू के टीला इलाके में एक महिला ने अपने ही फ्लैट में रहने वाली एक युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक मृतक रानी ने शराब के नशे में सपना के मृतक पिता को गाली दे दी थी जिस वजह से गुस्से में आकर सपना ने उसकी छाती में चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी.
बता दें कि सिविल लाइन्स में पुलिस को सुबह के करीब सात बजे पीसीआर कॉल मिली थी कि मजनू का टीला इलाके के अरुण नगर के एक फ्लैट में रानी नाम की युवती का शव खून से लथपथ मिला है पुलिस ने देखा की मृतक महिला के साथ 36 वर्षीय महिला सपना लेटी हुई है जिसके बाद घटना स्थल पर एफएसएल और क्राइम टीम को बुलाया गया और सपना के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है
आपको बता दें कि महिला मजनू का टीला के अरुण नगर में किराये में रहती थी और वह ब्यूटी पार्लर में काम करती थी जबकि सपना पार्टी में वेटर और डेकोरेटर का काम करती थी. सपना तलाक शुदा है और उसकी एक बेटी है. जानकारी के मुताबिक 29 मई की रात को करीब एक बजे 4-5 महिलाओं की अरुण नगर में ही रहने वाली नेहा के घर में पार्टी थी. जहाँ शराब पिने को लेकर सपना और रानी के बीच कहासुनी हो गई.
फिर जब वह देर रात अपने घर आई और फिर भी शराब पीती रही जिसके बाद सुबह के करीब साढ़े चार बजे उनके बीच फिर से बहस हो गई जिसके बाद रानी ने सपना के हाल ही मरे पिता को गाली दे दी जिससे गुस्सा होकर सपना ने रानी की छाती में चाकू मरकर उसकी हत्या कर दी जिस वजह से रानी की मोके पर ही मौत हो गई. फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: नाबालिग लड़की के साथ कई बार किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर मामला आया सामने