
दिल्ली पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो भाइयों को गिरफ्तार किया है इनमे से एक भाई जिसका नाम आदतन है वह आरोपी है वही उसका दूसरा भाई पहली बार इस लूट की वारदात में शामिल हुआ था। आपको बता दें कि दोनों भाइयों ने इस लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए अपनी बहन की स्कूटी उधार मांगी थी।
पुलिस के मुताबिक दिल्ली के शास्त्री पार्क में रहने वाली पीड़िता प्राइवेट जॉब करती है बता दें कि वह 19 मार्च को किसी काम से सराय रोहिल्ला से इन्देर्लोक मार्किट पहुंची थी और रात के करीब 8.30 बजे अपने घर जा रही थी इस दौरान काले रंग की स्कूटी पर दो आरोपी आये और उन्होंने पीड़िता का मोबाइल छीन लिया और शास्त्री नगर की तरफ भागने लगे इस वारदात के पीड़िता ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
इस दौरान सराय रोहिल्ला के कांस्टेबल गगन वहां मोके पर मौजूद थे और उन्होंने पीड़िता को अपनी स्कूटी पर बिठाया और आरोपियों का पीछा करना शुरू किया करीब 100 मीटर चलने के बाद गगन ने आरोपियों की स्कूटी को रोका। आपको बता दें कि आरोपियों की पहचान आशु और राहुल के रूप में हुई है जिसमे से आशु स्कूटी चला रहा था जबकि राहुल पीछे बैठा था।
इसके बाद दोनों की तलाशी ली गई और फ़ोन बरामद किया गया पुलिस पूछताछ में पता चला की दोनों सगे भाई है और वह ड्रग एडिक्ट होने की वजह से ऐसी वारदातों को अंजाम देते थे।
ये भी पढ़े: हड़ताल या धरना में शामिल होना सरकारी कर्मियों को भुगतना पड़ सकता है ये परिणाम