Crime News: शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी थाना पुलिस ने महिला से दुष्कर्म और उसकी बेटी से छेड़छाड़ के आरोप में क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है

देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी थाना पुलिस ने महिला से दुष्कर्म और उसकी बेटी से छेड़छाड़ के आरोप में क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है आपको बता दे कि इंस्पेक्टर को रोहिणी कोर्ट में पेश करने के बाद हिरासत में भेज दिया गया है बता दें कि आरोपी इंस्पेक्टर की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता घर के कलह की वजह से अपनी बेटी के साथ अलग होकर रोहिणी में रह रही थी और उसकी करीब दो साल पहले इंस्पेक्टर से पहचान हुई थी. पीड़िता का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने झासा देकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
और उसके बाद उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद पीड़िता ने रोहिणी थाने में शिकायत की । जब पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो वह वहां से फरार हो गया और उसने गिरफ़्तारी से बचने के लिए कोर्ट में अर्जी दायर की थी जिसे रद्द कर दिया था. फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जाँच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Sapna Choudhary ने किया था मजबूरन डांस, वीडियो हुई हिट और ऐसे बनी देसी कलाकार