द्वारका के होटल में छिपे कैमरे से बनाई ब्लू फिल्म और किया ब्लैकमेल, तीन अरेस्ट
पैसे के लिए लोग कितनी गिरी हुई हरकते कर सकते हैं, उस बात का सोचना भी मुश्किल हो गया है। जरा सोचिए, होटलों में वहां के स्टाफ ही अगर ऐसे घिनौनी

पैसे के लिए लोग कितनी गिरी हुई हरकते कर सकते हैं, उस बात का सोचना भी मुश्किल हो गया है। जरा सोचिए, होटलों में वहां के स्टाफ ही अगर ऐसे घिनौनी हरकते कर रहे हैं तो यह सुनकर कलेजा मुंह को आ जाए। बता दें, द्वारका के एक होटल में रूके कपल के तब पांव तले जमीन खिसक गई जब उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर धमकी वाला मेसेज देखा। किसी ने उन्हें कहा कि वो होटल द ग्रेट इन में रुके थे। वहां उनके रोमांस के पलों का पूरा वीडियो उसके पास है।
साथ ही यह भी कहा की अगर 5 लाख रुपये नहीं दिए तो वह इसे यूट्यूब पर डाल देंगे। इसलिए या पैसे दो नहीं तो तुम्हारे इन निजी पलों को दुनिया देखेगी। यह मेसेज पढ़ पीड़ित हैरान हो गए। उसके बाद वह यह सोच रहे की ब्लैकमेलर से कैसे निपटा जाए? जिसके बाद कपल ने सोचा कि ब्लैकमेलर के आगे घुटने नहीं टेकने बल्कि उसे सबक सिखाना है।
रिसेप्शनिस्ट ही निकला ब्लैकमेलिंग रैकेट का किंगपिन:
पुलिस ने इस मामले की जांच की और पता किया कि होटल का रिसेस्पशनिस्ट ही इस पुरे ब्लैकमेलिंग रैकेट का मास्टरमाइंड है। उसने अपने ही दो दोस्तों को होटल में नौकरी दिला दी। वह नौकरी करने के अलावा इसी फिराक मे थे कि कोई कपल आए तो उनकी फिल्म बनाए। द्वारका डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया, ‘एक पीड़ित की शिकायत पर उगाही और आईटी एक्ट की धाराओं पर इस मामले कि एफआईआर दर्ज कर ली गई। और साथ ही जांच शुरू की।’ जांच के दौरान यह पता चला कि संदिग्धों ने ब्लैकमेलिंग के लिए इंस्टाग्राम कि आईडी का इस्तेमाल किया जो मोबाइल नंबर कनेक्ट था, वह उत्तर प्रदेश में हापुड़ के मोन टोंक का था। हालांकि, पता भी गलत निकला।
दिल्ली पुलिस ने फर्जी पते पर सिम कार्ड देने वाले दुकानदार को भी गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस की टीम ने बताया कि उसके पास से पांच मोबाइल फोन, एक हार्ड डिस्क, 54 ब्लैंक सिम कार्ड और एक बायोमेट्रिक मशीन मिली है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन के पास दो गाड़ियों में टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल