दिल्लीसाइबर क्राइम

क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर 300 से अधिक लोगों से ठगी, आरोपी गिरफ्तार

टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इंस्पेक्टर अजय दलाल की टीम ने उत्तराखंड की दो और राजधानी दिल्ली की एक युवती को मौके से पकड़ लिया।

क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर अब तक 300 से ज्यादा लोगों से ठगी के आरोपी सरगना को दिल्ली के रोहिणी जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मूलरूप से यूपी के वाराणसी निवासी राहुल आरोपी चौरसिया राजधानी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में रहकर लोगों को ठग रहा था। रोहिणी के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त डाॅ. रजनीश गर्ग के मुताबिक पीड़ित कृष्ण गौड़़ ने एनसीआरपी पोर्टल पर मामले में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पास 17 दिसंबर, वर्ष 2022 को एक कॉल आया।

कॉल करने वाली युवती ने खुद अपना नाम उन्नाति पटेल बताते हुए पीड़ित शख्स को कहा कि वह बजाज फाइनेंस कंपनी से बोल रही है। पीड़ित शख्स महिला की बातों में आगया और फिर क्रेडिट कार्ड बनवाने को तैयार हो गया। पीड़ित ने युवती द्वारा बताए गए सभी कागजात व्हाटसएप पर भेज दिए और फिर इसके बाद पीड़ित के पास एक अन्य मोबाइल नंबर से कॉल आया और फिर उसे एक एप डाउनलोड कर उसमे डिटेल भरने को कहा और फिर इसके बाद पीडि़त के फ़ोन पर एक ओटीपी आया और आरोपी ने पीडि़त शख्स से ओटीपी नंबर पूछ लिया।

इसके बाद आरोपी ने जैसे ही फोन काटा पीड़ित कृष्ण गौड के पास उसके खाते से कुल 15236 रुपये निकलने का एक मैसेज आया।पुलिस को जांच के दौरान पता लगा कि ये गिरोह दिल्ली के मीनाक्षी गार्डन से ऑपरेट हो रहा है। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इंस्पेक्टर अजय दलाल की टीम ने उत्तराखंड की दो और राजधानी दिल्ली की एक युवती को मौके से पकड़ लिया। ये युवतियां आरोपी राहुल चौरासिया के कहने पर लोगों को क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए अपने जाल में फंसाती थी।

Accherishtey

ये भी पढ़े: बाबा हरिदास नगर में युवक की गोली मारकर हत्या, चार गिरफ्तार, जांच जारी

Gagandeep Singh

गगनदीप सिंह तेज़ तर्रार न्यूज़ चैनल में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहे है। जहां ये दिल्ली से जुड़ी सारी क्राइम की खबरें निडर होकर अपने लेख से लोगों तक पहुंचाते है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button