साइबर ठगों ने कांगड़ा सहकारी बैंक से उड़ाए करोड़ों रुपये, 3 दिन में ऐसे चुराई रकम
साइबर अपराधियों ने दिल्ली के कांगड़ा सहकारी बैंक के एक चालू खाते से कुल 7.79 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं। बैंक ने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज कराई है।

राजधानी दिल्ली से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बता दे की साइबर अपराधियों ने दिल्ली के कांगड़ा सहकारी बैंक के एक चालू खाते से कुल 7.79 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं। इस मामले में बैंक ने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज कराई है। यह धोखाधड़ी लगातार 3 दिन के दौरान तीन अलग-अलग लेनदेन में की गई है। इस धोखाधड़ी की शुरुआत 19 अप्रैल से हुई। बता दे की बैंक की वित्तीय निगरानी आरबीआई (RBI) करता है। ऐसे में इस मामले में शीर्ष अधिकारियों को भी कुछ नहीं पता है।
इस मामले में कांगड़ा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक सहदेव सांगवान ने एफआईआर दर्ज कराई है। सांगवान ने दी गयी शिकायत में कहा है कि कांगड़ा बैंक अपने सभी ग्राहकों के लिए रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर, चेक सिस्टम जैसे बैंकिंग लेनदेन के लिए आरबीआई (RBI) के पास ही चालू खाता रखता है।
19 अप्रैल के दिन से शुरू हुआ ये ठगी का मामला : 20 अप्रैल, 2023 को जब RBI ने निपटान खाते में 19 अप्रैल को किए गए सभी के सभी लेन-देन का विवरण भेजा, तो कांगड़ा बैंक के अधिकारियों ने देखा कि खाते से 3.14 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि में से बहुत कम रकम निपटान खाते में से एक चालू खाते के अंदर भेजी गई है और फिर अगले दो दिन में उस चालू खाते में कुल 2.40 करोड़ रुपये व 2.23 करोड़ रुपये भी निपटान खाते से चालू खाते में भेज दिए गए। कुल तीन दिन के अंदर इस तरह से 7.79 करोड़ रूपए की ठगी की गई।
यह भी पढ़ें: तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे सत्येंद्र जैन, DDU हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती