साइबर क्राइम

ऐमजॉन अकाउंट लॉक्ड का ईमेल आते ही सबसे पहले करें ये काम

इन दिनों साइबर क्राइम की वारदातें काफी ज्यादा आम हो गई है। ऐसें में आज हम आपकी एक नए साइबर जाल में फंसने से बचाव में सहायता कर रहे है।

इन दिनों साइबर क्राइम की वारदातें काफी ज्यादा आम हो गई है। ऐसें में आज हम आपकी एक नए साइबर जाल में फंसने से बचाव में सहायता कर रहे है।

दरअसल, इन दिनों ऐमजॉन के नाम से लोगों को ईमेल या मेसेज भेजे जा रहे हैं। उस मेसेज में लिखा होता है कि आपके ऐमजॉन अकाउंट पर संदिग्ध तरीके से कई बार लॉग इन करने की नाकाम कोशिश हुई है, जिसके चलते अकाउंट को लॉक्ड कर दिया गया है।

इस पूरी घटना का एक ताज़ा वाक्या कॉरपोरेट हाउस में एक सीनियर अधिकारी के साथ हुआ। हुआ यूं कि उन्हें सुबह के समय एक ईमेल मिला जिसमें लिखा था कि – ‘Your Amazon account has been locked on Monday’ April 17 2023 for security reasons, due to many failed sign-in attempts our system has flagged this as suspicious activity from the IP address’. 

ऐमजॉन के लोगो वाले इस मेल के नीचे एक पीले रंग का बटन क्लिक करने को दिया हुआ था, जिस पर Verify your account लिखा था। 

आपकों बता दे कि ऐमजॉन अकाउंट लॉक्ड ईमेल एक तरह का फिशिंग स्कैम है जो ऐमजॉन के कस्टमर्स को टारगेट करता है। आज के टाइम में ज्यादातर लोग ऐमजॉन व अन्य दूसरी शॉपिंग साइट से जुड़े हुए हैं। जिसके चलते फिशिंग स्कैम के लिए ईमेल भेजना आसान है जो कि हूबहू ऐमजॉन जैसा होता है।

अगर उस ईमेल को पहली नज़र में देखा जाएगा तो उसमें असली और नकली में फर्क पता नहीं चल पाएगा। अगर आप ऐसे फिशिंग मेल को पहचान नहीं पाते हैं और हड़बड़ी में उसमें दिए गए लिंक या बटन पर क्लिक करते हैं तो वो आपकों एक डुप्लीकेट वेबसाइट पेज पर ले जाएगा, और वो पेज बिल्कुल ऐमजॉन के नाम जैसा दिखेगा।

इस फर्जी वेबसाइट पर यूजर को अपने ऐमजॉन लॉगिन क्रेडेंशियल और अन्य पर्सनल डिटेल्स, बैंक अकाउं डिटेल, क्रेडिट कार्ड की डीटेल भरने को कहा जाता है। अब इस पूरे जाल के पीछे और कोई नहीं बल्कि शातिर स्कैमर्स होते हैं। जो यूजर द्वारा भरी गई जानकारी का मिस यूस कर लेते है। जिसके बाद आपके ऐमजॉन अकाउंट के जरिए उनकी पहुंच अन्य ट्रांजेक्शन तक हो जाती है। 

देखिए इस तरह के स्कैम में फंसने से बचने के लिए आपकों भी ध्यान रखना होगा। लेकिन सवाल ये उठता है कि ध्यान कैसे रखा जाएं? आइए हम आपकों बताते है कुछ टिप्स…

  • किसी भी लिंक पर ना करें क्लिक- ईमेल में किसी भी लिंक पर क्लिक करने से बचें। इन सब में ये सबसे जरूरी कदम है। स्कैमर्स अक्सर आपकों नकली वेबसाइट पर ले जाने के लिए लिंक का यूज करते है।
  • ईमेल की प्रमाणिकता की पुष्टि करें- ईमेल भेजने वाले का पता और डोमेन नाम जांचे। अगर ईमेल amazon.com से नहीं है, तो समझ जाए कि ये एक फिशिंग स्कैम है। ध्यान रखने वाली बात ये है कि Amazon कभी भी आपसे आपकी पर्सनल जानकारी जैसे आपका पासवर्ड या क्रेडिट कार्ड की डिटेल नहीं मांगेगा। फिर भी सचाई का पता लगाने के लिए आप ऐमजॉन कस्टमर केयर में कॉल करके मदद ले सकते हैं। 
  • ईमेल को Amazon को रिपोर्ट करें- अगर आपकों शक है कि ईमेल फिशिंग स्कैम हुआ है, तो इस बारे में Amazon को रिपोर्ट करें। ईमेल को stop-spoofing@amazon.com पर भेजें। 
  • अकाउंट पासवर्ड चेंज करें- यह देखने के लिए कि आपका अकाउंट सेफ है। आप अपना पासवर्ड तुरंत बदल लें। एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड चुनें

Accherishtey

ये भी पढ़े: फ्लाईओवर के बाद अब दिल्ली में 6 दिनों तक बंद रहेगा ये अंडरपास, एडवायजरी जारी

Aanchal Mittal

आँचल तेज़ तर्रार न्यूज़ में रिपोर्टर व कंटेंट राइटर है। इन्होने दिल्ली के सोशल व प्रमुख घटनाओ पर जाकर रिपोर्टिंग की है व अपनी कवरेज में शामिल किया है। आम आदमी की समस्याओ को इन्होने अपने सवालो द्वारा पूछताछ करके चैनल तक पहुँचाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button